IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 से बाहर भारत के ये तीन खिलाड़ी
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 से बाहर भारत के ये तीन खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है जो वर्ल्ड कप से पहले आखिरी तैयारी है. यह मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का हौसला बुलंदियों पर होगा. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत इस सीरीज (IND vs SA) पर भी कब्जा करना चाहेगी जो की तैयारियों को पूरा करेगा.
गायब रहेंगे ये खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक बहुत बड़ा बदलाव नजर आ सकता है जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाले कई खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रहेंगे. माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी. वही मोहम्मद शमी अभी तक कोरोना से ठीक नहीं हो पाए हैं. वही पीठ में चोट लगने के कारण दीपक हुड्डा भी बाहर रहेंगे जहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस टी-20 सीरीज से कई बड़े चेहरे गायब नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- हमारे पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, पाकिस्तान ने सुनाया अपना दर्द
गेंदबाजों से होगी उम्मीद
जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों की पोल खुलती नजर आई थी, वैसे में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में यह उम्मीद की जाएगी कि गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे जहां एक बार फिर से हर्षल पटेल के पास वापसी करने का मौका है. वही इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह जो विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए उनके पास भी एक बहुत बड़ा अवसर है.
यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं Dinesh Karthik पहनते हैं सभी खिलाड़ियों से अलग हेलमेट, ये है वजह
सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्कावड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma कब तक करेंगे हर्षल और भूवी का बचाव, वर्ल्ड कप में होगा बुरा हाल