IND vs SA: भारत करेगा बल्लेबाजी, टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने चुनी फील्डिंग

IND vs SA

IND vs SA: भारत करेगा बल्लेबाजी, टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने चुनी फील्डिंग

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने फील्डिंग मिनी और भारत को सबसे पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.देखा जाए तो भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच यह दूसरा मुकाबला काफी मायने में अहम होने वाला है क्योंकि
भारत में अभी तक साउथ अफ्रीका को अपने घर में नहीं हराया है जहां रोहित शर्मा के पास अपनी कप्तानी में आज इतिहास रचने का मौका है.

भारत को करना होगा कमाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम को अभी तक 16 बार जीत हासिल हुई है. वहीं दूसरी बार स्कोर चेंज करने वाली टीम को 22 मैचों में सफलता मिली है. यहां पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 140 रहा है.

जीतने की उम्मीद से उतरेगा भारत

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है जहां इसी के साथ टीम इंडिया की यह रणनीति होगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करें. अगर वाकई में ऐसा होता है तो यह भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका इस सीरीज में वापसी करने के लिए इस मुकाबले को जीतने के लिए जी जान लगा देगी. क्योंकि अगर यह मुकाबला साउथ अफ्रीका की हाथ से निकला तो फिर भारत सीरीज (IND vs SA) पर कब्जा करेगा और तीसरा मुकाबला केवल औपचारिकता भरा हो सकता है.

ये होगी प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव ,ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है.