Asia Cup में आज भारत का सामना श्रीलंका से, अब हारना मना है

Asia Cup

Asia Cup में आज भारत का सामना श्रीलंका से, अब हारना मना है

एशिया कप (Asia Cup) में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से होना है जहां पिछले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया की अब यही रणनीति होगी कि कोई भी मुकाबला ना गवाएं. वही देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है वरना एशिया कप (Asia Cup) मे अपने आप को बनाए रखना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसे में भारत को अभी उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा जो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी नजर आई.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया में इस बार कई ऐसे बदलाव नजर आ सकते हैं. दरअसल एशिया कप के पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ संतुलन बनाए रखने के लिए अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है जिन्हें रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को फास्ट बॉलर की कमी खली जो श्रीलंका के खिलाफ पूरी करने की कोशिश की जाएगी.

आवेश खान को लेकर सस्पेंस जारी

पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ आवेश खान बुखार की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो पाए थे. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उनके शामिल होने को लेकर अभी भी एक सस्पेंस बना हुआ है. देखा जाए तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से इस वक्त टीम इंडिया के लिए एशिया कप (Asia Cup) में हर मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है जहां रोहित शर्मा टीम को लेकर अलग-अलग प्रयोग करना जारी रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Suresh Raina को पूरी तरह क्रिकेट से सन्यास लेने की ये रही बड़ी वजह

श्रीलंका से रहना होगा सतर्क

अगर एशिया कप (Asia Cup) में खुद को बनाए रखना है तो फिर भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा क्योंकि एक और हार टीम इंडिया को फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती हैं. इस वक्त देखा जाए तो तीसरे नंबर पर खड़ी श्रीलंकाई टीम बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है जिसने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया. ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में जीतने के बारे में सोचना होगा. देखा जाए तो इस वक्त टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर एक अलग ही बहस चल रही है जहां श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में बदलाव नजर आ सकता है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli को गावस्कर ने लिया आड़े हाथों, पूछा- किसके फोन का था इन्तजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *