IND vs ENG 3rd ODI: जिस भारतीय खिलाड़ी को बाहर करने की हो रही थी मांग, वहीं बना मैच का असली हीरो
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) द्वारा खेला जा रहा तीन मैचों का वनडे सीरीज के आखरी मुकाबले को भारत ने अपने नाम कर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया. इस मैच को जिताने में सबसे बड़ा योगदान ऋषभ पंत का रहा. उन्होंने अपने धमाकेदार शतकीय पारी से इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले ये कारनामा आज से आठ साल पहले 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हुआ था. तब भी भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड टीम को वनडे सीरीज में मात दिया था.
IND vs ENG में 5 विकेट से हराकर भारत बना विनर
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 बनकर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने 42.1 ओवर में 5 विकेट गवां कर 261 बना कर इस सीरीज पर जीत हासिल कर लिया. भारतीय टीम (Team India) के इस जीत में ऋषभ पंत का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल रहा. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 125 रन बनाए, वहीं उनका साथ देते हुए हार्दिक पंड्या ने भी 71 रनों की शानदार पारी खेली.
That Winning Feeling! 👏 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning the three-match ODI series. 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/fKV5MUuEn6
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
इन दो खिलाडियों ने निभाई अहम भूमिका
भारतीय टीम (Team India) ने शुरूआती बल्लेबाजी में 72 बनाकर 4 विकेट गवां चुके थे, इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवे विकेट पर टीम का कमान संभालते हुए एक शानदार साझेदारी के साथ 133 रनों की पारी खेलते हुए कुल 205 रन बना लिए. इसी दौरान पांड्या कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए और उनकी जगह पर रविन्द्र जडेजा आए. जिसके बाद पंत ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के की बरसात कर दी और भारत को जीत दिला दिया.
IND के गेंदबाजों ने ENG को 259 रनों पर समेटा
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजो के छक्के छुड़ा दिए. उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुम्रह के छोतिल होने के कारण उनकी जगह खेल रहे मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए तो स्पिनर युज्वेंद्र चहल ने भी 3 विकेट अपने नाम किये और रविन्द्र जडेजा ने भी 1 विकेट हासिल किए. इस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 45.5 ओवर में हीं 259 रन पर समेट दिया.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 की मेजबानी नहीं करेगा श्रीलंका, अब इस जगह होगा टूर्नामेंट का आयोजन