IND vs SA: भारत की शानदार जीत पर गदगद हुए रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट
IND vs SA: भारत की शानदार जीत पर गदगद हुए रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से सीरीज पर बढ़त हासिल कर ली है. यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन भारत के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. जहां अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से रोहित शर्मा पूरी तरह खुश नजर आए और उन्होंने जमकर इन खिलाड़ियों की तारीफ की.
रोहित शर्मा ने जाहिर की खुशी
इस मुकाबले (IND vs SA) को जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि परिस्थिति थोड़ी सी कठिन थी लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल की. रोहित ने आगे बताया कि इस तरह की पिचों पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है जहां राहुल और सूर्या ने क्रीज पर टिककर इस मैच को जिताया जो हमें अगले मुकाबले के लिए हौसला प्रदान करेगा. इसके अलावा उन्होंने अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर के गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की.
अर्शदीप सिंह बने बने मैन ऑफ द मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए इस मुकाबले में भारत की तरफ से जीत के हीरो रहे अर्शदीप सिंह अपने प्रदर्शन पर पूरी तरह खुश नजर आए जिन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने बताया कि एनसीए में अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर के आया हूं और इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस सीरीज में अर्शदीप सिंह ने जो शानदार प्रदर्शन दिखाया है, वह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के काफी काम आएगा.
.@arshdeepsinghh set the ball rolling for #TeamIndia & bagged the Player of the Match award as India won the first #INDvSA T20I. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/L93S9k4QqD pic.twitter.com/MHdsjIMl0t
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
सूर्या की पारी ने बदल दिया मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद के राहुल और सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर टिककर पूरे मुकाबले को बदल दिया जहां सूर्य कुमार की अर्धशतकीय पारी जीत में भारत के लिए बहुत अहम साबित हुई.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार की आंधी में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने पहले मुकाबले पर किया कब्जा