IND vs NZ: ‘हार के कगार पर थी टीम इंडिया, फिर इस खिलाड़ी को रोहित ने लगायी फटकार और अचानक पलट दिया पूरा मैच, 3-0 से भारत ने किया क्लीनस्वीप
IND vs NZ: ‘हार के कगार पर थी टीम इंडिया, फिर इस खिलाड़ी को रोहित ने लगायी फटकार और अचानक पलट दिया पूरा मैच, 3-0 से भारत ने किया क्लीनस्वीप
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी मुकाबले को 90 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस तरह से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया है।
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 26 ओवर में 212 रनों की साझेदारी हुई।
IND vs NZ के तीसरे वनडे में रोहित-गिल की शतकीय पारी
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारी पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 385 रन बना लिए। टीम इंडिया की तरफ से दोनों ही ओपनर ने शानदार शतक जड़ा।
कप्तान रोहित शर्मा ने 85 गेदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में 30वां शतक जड़ा।
वहीं शानदार लय में चल रहे युवा ओपनर शुभमन गिल ने महज 78 बॉल पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए महज 26 ओवर में 212 रनों का साझेदारी हुई।
3⃣6⃣0⃣ runs in three matches 🙌@ShubmanGill becomes the Player of the Series for his sensational performance with the bat, including a double-hundred in the #INDvNZ ODI series👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/77HJHLgJoL
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली। इस तरह से टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए।
शार्दुल ठाकुर ने पलटा मैच
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 386 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 295 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 90 रनों से अपने नाम कर लिया और कीवी टीम के वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 100 बॉल पर 138 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 8 छक्के निकले। हालांकि उनकी ये शानदार पारी न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में नाकामयाब रही। वहीं कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 रन बनाए।
दरअसल, मैच का रुख शार्दुल ठाकुर ने लगतार 2 विकेट चटका कर लिया, उसे पहले रोहित उनको शार्ट गेंद पर डांटते हुए भी दिखे हालाँकि उन्होंने दुबारा मैच में भारत की वापसी कराई
वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं वहीं युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किए।
.@imShard scalped 3️⃣ crucial wickets with the ball when the going got tough and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 90-run victory in the final #INDvNZ ODI 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/cpKbBMOTll
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने तीसरा वनडे जीत कीवी टीम का किया सूपड़ा साफ, रोहित-शुभमन के बाद शार्दुल का धमाका