जब IPL में आराम नहीं लिया तो टीम इंडिया के मैचों के लिए आराम क्यों, Sunil Gavaskar ने कोहली को लगाई फटकार

IPL

चाहे कोई खिलाड़ी कितना भी खराब फॉर्म में हो वह आईपीएल (IPL) में ब्रेक नहीं लेता लेकिन जब टीम इंडिया के लिए खेलने की बारी आती है तो उसे ब्रेक चाहिए होता है इस मामले पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खुलकर अपनी इस नाराजगी को जाहिर भी किया है. गावस्कर को यह बात नहीं पसंद आ रही कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया के इंटरनैशनल कैलेंडर के दौरान आराम दिया जा रहा है.

एक इंटरव्यू के दौरान गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों पर गुस्सा जाहिर किया. उनका कहा है कि कुछ खिलाड़ी भारत के मैच के दौरान तो ब्रेक लेते हैं पर इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा सीजन खेलते है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए आराम दिया था और इसके बाद बाकी दो मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया था.

Sunil Gavaskar ने कही बड़ी बात

 IPL

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि टेस्ट मैच खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से थकाने वाले होते हैं लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को सीमित ओवरों के मैच खास तौर पर टी20 क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए.गावस्कर ने कहा देखिए मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि खिलाड़ी भारत के मैचों के दौरान ब्रेक लें, बिलकुल नहीं. आप भारत के लिए खेल रहे हैं. आप आईपीएल (IPL) के दौरान आराम नहीं करते लेकिन भारत के लिए खेलते हुए आराम करते हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं.

विराट कोहली पर साधा निशाना

 IPL

जिस तरह विराट कोहली को खराब प्रदर्शन से जूझने के बाद भी लगातार आराम दिया जा रहा है उस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताई है कि जब बारी देश की आती है तो आपको भारत के लिए खेलना ही होगा. आराम के बारे में बात मत कीजिए. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा, ‘टी20 में एक पारी में सिर्फ 20 ओवर हैं. इससे आपके शरीर पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता. टेस्ट मैचों में शरीर और मन पर असर पड़ता है लेकिन टी20 क्रिकेट खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

 IPL

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और यूज़वेंद्र चहल को जगह मिली है. वही विराट कोहली को चोट की वजह से टीम से बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games में भारतीय महिला टीम की घोषणा, हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *