‘रांची में सिर्फ मुझे हीं नहीं मिलता प्यार’, Ishan Kishan ने शार्दुल के फैंस के लिए जो किया, होने लगी वाहवाही
'रांची में सिर्फ मुझे हीं नहीं मिलता प्यार', Ishan Kishan ने शार्दुल के फैंस के लिए जो किया, होने लगी वाहवाही
अपने घरेलु मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. दरसल, रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचो के एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया. जिसे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत को इस मैच में 7 विकेट से जीत दिलाई. मैच के बाद उन्होंने एक फैन के लिए ऐसा कुछ किया जिसे कलेकर हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कारने का फैसला किया और भारत के सामने 278 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रख दिया. जबाबी करवाई में भारत ने 45.5 ओवर के अंदर 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस जीत का पूरा ‘श्रेय’ दो युवा बल्लेबाज (ईशान किशन और श्रेयस अय्यर) को जाता है जिन्होंने आपने बल्लेबाजी के दम पर भारत को ये जीत दिलाई है.
ईशान, श्रेयस ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुबमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही थी. तभी मैदान पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए तूफानी पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 84 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हो गए और मात्र 7 रन से शतक नहीं बना पाए. वहीं, इस मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 113 रनों की शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: ना कोच लक्ष्मण ना कप्तान धवन, किशन ने इन्हें दिया अपनी शानदार पारी का श्रेय
Ishan Kishan ने ये काम कर जीता फैंस का दिल
मैच के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने गरेलू मैदान पर फैंस के बीच आकर उनके साथ फोटो खिचवाने लगे. तभी एक फैन ने उन्हें एक चिठ्ठी दी. ईशान उस चिठ्ठी को लेकर ड्रेशिंग रूम के तरफ बढ़ने लगे और उस चिठ्ठी को पढ़ते हुए कहा की, “ऐसा नहीं है की रांची में सिर्फ मेरे लिए प्यार है, ठीक है, सबके लिए प्यार है.”
ईशान (Ishan Kishan) आगे कहते हैं की, “लिस्ट में अब वो प्यार सबके लिए मिलेगा. ‘Shardul Thakur 54 and there is a heart, so good’. जिस सिद्धत से उसने बोला न की प्लीज दे दीजियेगा शार्दुल भाई को. मैंने बोला लाओ यार दे दूंगा. अब ये मै शार्दुल भाई को दे दूंगा और बोल दूंगा की आपके किसी तगड़े फैन ने दिया है.” ईशान (Ishan Kishan) का ये फैंस के प्रति प्यार और रिस्पेक्ट देख कर लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहें है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: ‘केशव महाराज को धन्यवाद’, शिखर धवन ने जीत का श्रेय अफ्रीकी कप्तान को दिया
Fan interactions with local lad @ishankishan51 👏👏
P.S. – Also, Ishan delivers a special fan note to @imShard ☺️👌 #TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/6DWYVmNohh
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022