Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं बुमराह! खिलाड़ी की चोट पर सबसे बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत (Jasprit Bumrah) बुमराह की कब वापसी होगी ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। आपको बता दें कि, अगले महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारत का दौरा करेगी।
इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच 4 टेस्ट और फिर बाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस हिसाब से बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
Jasprit Bumrah की चोट पर आयी बड़ी खबर
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से बैक स्ट्रेस इंजरी से परेशान हैं। यही वजह है कि वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी चोट की वजह से वे न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया की स्क्वॉड का हिस्सा नहीं रहे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है। हालांकि बड़ा सवाल ये है कि क्या वे इस टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं? इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
BCCI के अधिकारी का बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होने वाला है। वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा। वनडे सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो सकती है। दरअसल BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि,
“जहां तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी की बात है तो उन्हें अभी भी महीने भर का समय लगेगा। हम ये पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। हालांकि ये सब उनकी रिकवरी पर ही डिपेंड करेगा। फिलहाल वे फिट नहीं हैं।”
ALSO READ: Team India: 26 साल की उम्र में ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! लगातार खराब प्रदर्शन करना पड़ा भारी
टीम से बाहर चल रहे हैं चोटिल बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दरअसल जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर ही स्ट्रेस फ्रैक्चर इंजरी का सामना करना पड़ा था। यही वजह रही कि वे एशिया कप 2022 टूर्नामेंट और टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
अगर उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 30 टेस्ट, 72 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मुकाबले में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 मुकाबले में 70 विकेट हासिल किए हैं।
ALSO READ: Murali Vijay ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास