क्या जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से होंगे बाहर? भारतीय मैनेजमेंट ने दिया बड़ा झटका
क्या जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से होंगे बाहर? भारतीय मैनेजमेंट ने दिया बड़ा झटका
रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो सबको उम्मीद थी कि स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि बुमराह बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
इस दौरान टीम इंडिया की मैनेजमेंट इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप, जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशिया कप को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कार्यभार की निगरानी कर सकता है। मतलब बुमराह खेलेंगे लेकिन उन्हें हो सकता है कम मुकाबले में मौका मिले। बता दें कि आईपीएल 2023 में मुंबई का पहला मैच 2 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ खेला जाना है।
IPL 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह की बड़ी मुश्किलें
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ (India Squad vs Australia) से बाहर होने के बाद, यह लगभग तय है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल (IPL) से ही मैदान पर वापसी करेंगे। जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया के लिए खेलना अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उनके कार्यभार के प्रबंधन करने के तरीके पर भी चर्चा हो रही है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नजदीक आ रही है और टीम इंडिया को बुमराह की जरूरत पड़ेगी। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मैचों के लिए बुमराह को किसी भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया। क्रिकबज के मुताबिक, करीब पांच महीने तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर रहने के बावजूद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने बुमराह को टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है।
ALSO READ : IND vs AUS: रोहित शर्मा का कटा पत्ता, बीसीसीआई नें टीम इंडिया की जिम्मेदारी इस दिग्गज को सौपी
चेतन शर्मा ने लगाया था सनसनीखेज़ आरोप
गौरतलब है कि बीते दिन पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा जी न्यूज द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के शिकार हो गए थे। चेतन शर्मा ने टीम इंडिया से जुड़े कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पर भी आरोप लगाते हुए इंजेक्शन लेकर नकली फिटनेस टेस्ट पास करने की बात कही थी। चेतन शर्मा ने विराट कोहली को भी झूठा बता दिया था। इन खुलासों के बाद चेतन शर्मा को मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से अभी तक यह पद खाली है और बीसीसीआई को अगले चीफ सेलेक्टर की तलाश है।
ALSO READ : दिल्ली टेस्ट मैच में लगा ऋषभ पंत के नाम का नारा, वायरल हुआ कोहली का दिल छूने वाला रिएक्शन; वीडियो