Breaking News: Jasprit Bumrah टी20 वर्ल्ड कप में आ सकते हैं नजर!
Breaking News: Jasprit Bumrah टी20 वर्ल्ड कप में आ सकते हैं नजर!
अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने की खबर जोरों शोरों से चल रही थी कि इसी बीच एक नई खबर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल जसप्रीत बुमराह अभी वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं और अभी भी उनके खेलने की उम्मीदें बरकरार है जहां बीसीसीआई द्वारा जो नई खबर सामने आई है उसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फैंस खुशी से झूम उठेंगे और वर्ल्ड कप से पहले लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह जल्दी ठीक हो जाए.
अभी भी हो रहा है इंतजार
हाल ही में खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं जो लगभग इस साल चोट से जूझते रहे हैं. पहले एशिया कप से बाहर रहे और जब ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी की तो फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए लेकिन बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है जिसके बाद यह माना जा रहा था कि पूरा खेल बदल सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या एक Jasprit Bumrah के कंधे पर थी टी20 वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी? फैंस बहुत परेशान
बीसीसीआई को है उम्मीद
बुमराह को लेकर अभी भी टीम मैनेजमेंट उम्मीद लगाए बैठा है और आखरी समय तक इंतजार करने के मूड में है. यदि इसी बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ठीक होते हैं तो बीसीसीआई बुमराह को वर्ल्ड कप के लिए टीम में रखेगा और खिलाएगा भी. बीसीसीआई के सूत्रों से यह पता चला है कि वे चाहते हैं कि बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में खेले. उन्होंने मेडिकल टीम से कहा भी है कि बुमराह का एनसीए में अच्छी तरह से जांच करें और चोट का आकलन करें. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को फिट करने के लिए हर संभव कोशिश करें. यदि 1% की भी संभावना लगती है तो बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Suresh Raina ने इस उम्र में लपका शानदार कैच, हुए चोट का शिकार
अभी रिप्लेसमेंट का नहीं होगा ऐलान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बाकी के बचे दो टी-20 मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सिराज का ऐलान कर दिया गया है लेकिन अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है और बीसीसीआई इसे लेकर कोई जल्दबाजी भी नहीं करना चाहती है. बताया गया है कि मेडिकल टीम लगातार टेस्ट और स्कैन कर रही है जिस वजह से फिलहाल बुमराह 5 अक्टूबर को टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे लेकिन बाद में आएंगे. यही वजह है कि बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं कर रही है. बाद में स्थिति को देखते हुए ही कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- बीच मैदान में Rohit Sharma के कदमों में आ गिरा फैन, फिर हिटमैन ने खिंचवाई सेल्फी