क्या एक Jasprit Bumrah के कंधे पर थी टी20 वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी? फैंस बहुत परेशान
क्या एक Jasprit Bumrah के कंधे पर थी टी20 वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी? फैंस बहुत परेशान
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं जो भारत के लिए एक जोरदार झटका माना जा रहा है जहां विकल्प के तौर पर जसप्रीत बुमराह की जगह कई खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है. इसके बावजूद भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अपनी एक भूमिका है जो हमेशा से टीम के लिए मजबूत कड़ी साबित हुआ करते हैं जहां टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस तरह बुमराह का बाहर होना भारत के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है जिसके बाद फैंस अब चिंतित हैं.
लोगों को सता रही वर्ल्ड कप की चिंता
पीटीआई द्वारा जैसे ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर इस बात की जानकारी दी गई कि वह इस बार टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. इसके बाद तो जैसे लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई जहां हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहा है जहां भारतीय फैंस इस वक्त बुमराह के बाहर होने से काफी निराश नजर आ रहे हैं जहां कुछ लोगो ने मजेदार कमेंट भी किए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रही हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Suresh Raina ने इस उम्र में लपका शानदार कैच, हुए चोट का शिकार
अब टीम इंडिया भूल जाए वर्ल्ड कप
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि अब टीम इंडिया के फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप भूल जाना चाहिए जबकि एक अन्य ने लिखा कि अब तो सब कुछ खत्म हो गया, टाटा और बाय-बाय हो गया. वही एक यूजर में रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टैग करते हुए लिखा यह वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. जसप्रीत बुमराह अपनी वापसी के बाद केवल दो ही मुकाबला खेले थे जो अब अपने गंभीर चोट की वजह से लगभग 6 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे जो भारत के लिए एक खतरे की घंटी है.
यह भी पढ़ें- बीच मैदान में Rohit Sharma के कदमों में आ गिरा फैन, फिर हिटमैन ने खिंचवाई सेल्फी
कप्तान और कोच की बढी़ चिंता
देखा जाए तो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप भारत के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती साबित होने वाली हैं जहां भारत के कई खिलाड़ी इस वक्त चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. सबसे पहले रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और अब अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो गए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले चिंताएं बढ़ चुकी है जहां बेहतर रणनीति के साथ सही खिलाड़ियों को चुनकर आगे बढ़ना होगा.
यह भी पढ़ें- Shoaib Akhtar की काली जुबान बनी भारत के लिए काल, भविष्यवाणी हुई सच