टीम इंडिया में जल्द होगी Jasprit Bumrah की वापसी, ट्रोलर्स ने कहा- आईपीएल आते ही फिट हो गया ये खिलाड़ी
टीम इंडिया में जल्द होगी Jasprit Bumrah की वापसी, ट्रोलर्स ने कहा- आईपीएल आते ही फिट हो गया ये खिलाड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पीठ की चोट के चलते हैं बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं जहां इस खबर के बाद टीम इंडिया के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब बुमराह अपने पीठ की चोट से अच्छी तरह उबर चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसके कैप्शन में लिखा कि ‘कभी आसान नहीं लेकिन हमेशा इसके लायक’ इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले तो कुछ एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद प्रैक्टिस में वह वार्म अप करते दिख रहे हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने दौड़ लगाया, उससे वह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अब पूरी तरह रिकवरी हो चुकी है और अब वह खेल के मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
View this post on Instagram
इस वजह से ट्रोल कर रहे हैं लोग
एक तरफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट ठीक होने के बाद कई लोग खुश है तो वहीं कुछ लोगों ने अब उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि आईपीएल के वजह से जसप्रीत बुमराह फिट हो रहे हैं लेकिन 50 ओवर के विश्व कप के नजरिए से बुमराह का फिट होना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर जसप्रीत बुमराह की काफी आलोचना की गई थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी.
शानदार है Jasprit Bumrah का करियर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगर बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच खेला है जिसमें 128 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 60 टी-20 मैचों में 70 विकेट इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है. भले ही टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई हो लेकिन अक्टूबर महीने से वनडे विश्वकप शुरू होने जा रहा है जिसके लिए जसप्रीत बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को अपने हम्सकल पर आया गुस्सा, सड़क किनारे बेच रहा था प्यूमा का जूता