IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के सामने 108 पर सिमटी कीवी टीम, दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके आठ बल्लेबाज़, शर्मनाक

IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के सामने 108 पर सिमटी कीवी टीम, दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके आठ बल्लेबाज़, शर्मनाक

IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के सामने 108 पर सिमटी कीवी टीम, दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके आठ बल्लेबाज़, शर्मनाक

IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम को पहला झटका फिन एलन के रूप में लगा. उस वक्त टीम का खाता तक नहीं खुला था. न्यूजीलैंड की आधी टीम 15 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड कभी झटके से नहीं उबर सका.

IND vs NZ के बीच दुसरे वनडे में कीवी बल्लेबाज का शर्मनाक प्रदर्शन

हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जज्बा जरूर दिखाया. ग्लेन फिलिप्स 52 गेंदों पर 36 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल 30 गेंदों पर 22 और मिचेस सैंटनर ने 39 गेंदों पर 27 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बाद Rohit Sharma एक फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास, केएल-पांड्या को मिलेगी जिम्मेदारी!

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन, Mohammed Shami ने जीता दिल

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, टीम इंडिया के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रनों की दरकार है. भारतीय टीम मे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था. गौरतलब है दोनों टीमों के बीच यह मैच रायपुर में खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Shubman Gill, Sarfaraz Khan और Prithvi Shaw की कहानी, पिता के संघर्ष ने बनाया चैंपियन तो एक ने बचपन में खोया मां को