Virat Kohli के समर्थन में उतरे केएल राहुल, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ कोहली करेंगे सब की बोलती बंद
Virat Kohli के समर्थन में उतरे केएल राहुल, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ कोहली करेंगे सब की बोलती बंद
विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर हर कोई इस वक्त सवाल उठाता नजर आ रहा है जहां कई बार विराट कोहली के समर्थन में कई खिलाड़ी आकर उनका बचाव करते नजर आ चुके हैं. एक बार फिर से यह देखा जा रहा है कि विराट कोहली के समर्थन में टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल नजर आ रहे हैं जिन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना कर रहे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. देखा जाए तो एशिया कप के साथ विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं जिनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.
केएल राहुल ने किया Virat Kohli का समर्थन
टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन करते हुए कहा कि जब मैं 2 महीने तक चोटिल होने के कारण घर पर था तो मैं विराट कोहली को टीवी पर देख रहा था. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह फॉर्म से बाहर है. उन्होंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड तय किए हैं वह उसे हासिल नहीं कर पाए हैं.
मुझे यकीन है कि वह देश के लिए अभी भी मैच जीतना चाहते हैं. अपने पूरे करियर में उन्होंने ऐसा ही किया है. आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. हालांकि टीम इंडिया को इस मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
लोगों की बातों को नहीं देते महत्व
विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर केएल राहुल ने कहा कि हम बाहर की टिप्पणियों को अधिक महत्व नहीं देते. यह वास्तव में खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है. विशेष रूप से विराट कोहली जैसा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बाहर से लोग जो कह रहे हैं उससे प्रभावित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कोहली को थोड़ा ब्रेक मिला और इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर काम किया होगा. देखा जाए तो बीते दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जहां बीते 3 साल से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीता लुसाने डायमंड लीग का खिताब
टीम इंडिया लेगी पाकिस्तान से हार का बदला
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर केएल राहुल ने बताया कि भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर हम खुद उत्सुक रहते हैं क्योंकि हम एक दूसरे के खिलाफ अधिक नहीं खेलते हैं. यही वजह है कि भारत- पाकिस्तान मैच का इंतजार हर किसी को बड़े ही बेसब्री के साथ होता है. पिछले साल टीम इंडिया मैच नहीं जीत पाई थी लेकिन इस साल पुरानी हार का बदला लेने का खास मौका है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए पाकिस्तान से सेल्फी खिंचवाने आया एक खास फैन, विराट को मानता है अपना आइडियल