IND vs SA 2nd T20I: KL Rahul ने हरा दिया था जीता हुआ मैच, कप्तान रोहित ने बचाई भारत की इज्जत

KL Rahul

IND vs SA 2nd T20I: KL Rahul ने हरा दिया था जीता हुआ मैच, कप्तान रोहित ने बचाई भारत की इज्जत

भारत ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दुसरे मैच को जीत कर 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) की इस गलती ने तो आज भारत जीता हुआ मैच हरा दिया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आकर सब संभाल लिया. भारत ने आज साउथ अफ्रीका को सीरीज का दूसरा और अहम मुकाबला 16 रनों से हराया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया अपना शक्ति प्रदर्शन.

सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार साझेदारी के साथ 96 रनों की पारी खेली.  फिर आए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने आज अपनी तूफानी पारी से भारत के इस जीत में अहम भूमिका निभाई.

विराट कोहली ने आज टी20 में अपना 11000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 1000 रन पूरा किया इसी के साथ उन्होंने सबसे कम गेंदों में T20I में 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) 28 गेंदों में 57 बना कर ‘प्लेयर ऑफ द’ मैच रहे.

भारतीय गेंदबाजों ने किय निराश

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 का विशालकाय स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खड़ा किया. लेकिन फिर भी भारत मात्र 16 गेंदों से जीता. इसका मतलब की भारतीय टीम की गेंदबाजी फोर्मेट अभी उतनी मजबूत नहीं साबित हो पा रही है. दीपक चाहर को छोड़ कर किसी भी भारतीय गेंदबाज ने किफायती ओवर नहीं डाला है. इस मुकाबले में सबसे महंगे तीन गेंदबाज साबित हुए हैं. जिसमे सबसे टॉप पर हैं अर्शदीप सिंह जो की पिछले मैच के हीरो रहे. वहीं अक्षर पटेल और हर्शल पटेल के गेंदों को भी अफ्रीकियों ने खूब धोया.

काम नहीं आया मिलर का शतक

अर्शदीप सिंह ने शुरुआत के अपने पहले ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. जिससे साउथ अफ्रीका में दबाव आ गया. लेकिन फिर इनके गेंदों को डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक ने खूब धोया. जहां डेविड मिलर ने 225 की स्ट्राइक से 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 106 रनों की शतकीय पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.

इस मुकाबले में इन तीन गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 15.50 इकॉनोमी से 62 रन, जबकि अक्षर पटेल नें 13.25 इकॉनोमी से 4 ओवर में 53 रन और हर्शल पटेल ने 11.25 की इकॉनोमी से 45 रन लुटाए हैं. लेकिन फिर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जीत से कोसो दूर रह गए.

यह भी पढ़ें- 6,4,4,6, Suryakumar Yadav ने रबाडा को दिखाए तारे, काम नहीं आई बवूमा की कोई रणनीति

KL Rahul की गलती से जीता हुआ मैच हार सकता था भारत

237 रनों के बड़े स्कोर के बाद भी भारतीय टीम के हाथ से मैच निकलने लगा था. इसकी वजह थी केएल राहुल (KL Rahul) की खराब कप्तानी. दरअसल, भारतीय टीम के फील्डिंग के दौरान अचानक कप्तान रोहित शर्मा के नाक से खून निकलने लगा. जिसके बाद से उन्हें आराम के लिए बहार बिठाया गया. जिसके बाद से भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को दिया गया.

कप्तान बनते हीं केएल राहुल (KL Rahul) ने गलती कर दी. वो अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट करने में असफल रहे. जिसका फायदा उठाते हुए डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी, और साउथ अफ्रीका का तेजी से रन बनाने लगा. जिसके बाद से लगने लगा की ये मैच भारतीय टीम के हाथ निकल जाएगी. ये देख रोहित शर्मा मैदान में वापस आए और कप्तानी सम्भाला. उन्होंने 2 ओव्वर में हिओं मैच को पलट दिया. 19वां ओवर अर्शदीप को और अंतिम ओवर अक्षर पटेल को देकर 16 रनों से मुकाबले को जीत लिया.

यह भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने सीरीज पर कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास