‘क्या चाहते हो मैं बाहर बैठ जाऊ’, Virat Kohli के ओपनिंग की बात पर भड़के KL Rahul
'क्या चाहते हो मैं बाहर बैठ जाऊ', Virat Kohli के ओपनिंग की बात पर भड़के KL Rahul
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने ओपनिंग करते हुए जो कमाल दिखाया है उसके बाद हर किसी की यही मांग है कि विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग करें क्योंकि बतौर ओपनर विराट कोहली के नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज है जो इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. वहीं अफगानिस्तान के साथ हुए मुकाबले के बाद जब केएल राहुल से इस बारे में चर्चा की गई तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) की ओपनिंग करने से कहीं ना कहीं नाखुश नजर आए.
केएल राहुल को है इस बात का डर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब किसी ने केएल राहुल से पूछा की टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए तो इसके बाद केएल राहुल का रिएक्शन बेहद ही हैरान करने वाला था जिन्होंने इसे लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है जिससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करने आएंगे तो फिर केएल राहुल का पत्ता कट सकता है.
Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के शतक को लेकर एक तरफ पूरे भारत में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अब विराट कोहली (Virat Kohli) को बतौर ओपनर उतारने के बारे में भी कई लोग सोच रहे हैं. इस बारे में जब केएल राहुल से पूछा गया कि विराट कोहली अगर टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हैं तो फिर टीम इंडिया की दशा क्या होगी.
ऐसे में केएल राहुल ने कहा कि क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं जहां राहुल को खुद भी यह पता है कि अगर कोहली पारी का आगाज करते हैं तो उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा. यही वजह है कि केएल राहुल का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़े स्कोर बनाने के लिए पारी का आगाज करने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- 3 साल बाद Virat Kohli बल्ले से निकला 71वां शतक, छक्के-चौकों की कर दी
Virat Kohli की शानदार पारी है टीम के लिए अच्छा संदेश
विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में लौटने के बाद केएल राहुल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने जिस तरह से पारी खेली मैं उससे वास्तव में बहुत खुश हूं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े हो. यदि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो तब भी शतक जड़ सकते हैं. यह भूमिकाओं से जुड़ा है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी भूमिका होती है.
यह भी पढ़ें- Afghanistan के हारते ही पाक फैंस ने की मारपीट, जमकर हुई तोड़फोड़, देखें वीडियो