KL Rahul के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल

KL Rahul

टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) अभी भी कोरोना पॉजिटिव है जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. ऐसे में केएल राहुल आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज जो 29 जुलाई से शुरू होने जा रही है उसमें हिस्सा लेंगे या नहीं इस बात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है क्योंकि अभी भी केएल राहुल (KL Rahul) पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तब तक वह टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ सकते हैं. आपको बता दें कि 29 जुलाई से होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी खेलते नजर आएंगे.

अभी तक एक सीरीज नहीं खेल पाए

KL Rahul

आईपीएल के बाद से लगातार केएल राहुल (KL Rahul) एक भी सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेल पाए हैं. देखा जाए तो आईपीएल के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका सीरीज की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथ में थी लेकिन सीरीज से 1 दिन पहले वह चोटिल हो गए. इस वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. उसके बाद लगातार इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में भी वह हिस्सा नहीं ले पाए. अब जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली जा रही है तो वह इस वक्त कोरोना पॉजिटिव है और अभी आराम कर रहे हैं और लगातार मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के घातक ऑलराउंड Ben Stokes की तरह बनना चाहता है ये खिलाड़ी, पूरी दुनिया में मचा रहा धूम

T20 सीरीज खेलने की संभावना कम

KL Rahul

दरअसल वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) का खेलना अब मुश्किल नजर आ रहा है जहां अभी तक केएल राहुल (KL Rahul) कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वेस्टइंडीज के लिए रवाना नहीं हो पाए हैं. देखा जाए तो कोरोनावायरस पॉजिटिव होने से पहले भी उनका यह सीरीज खेलना पूरी तरह से तय नहीं था क्योंकि इसके लिए सबसे पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना पड़ता. उसके बाद ही उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया जाता.

टीम इंडिया ने जीती सीरीज

KL Rahul

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हो पाए. एक तरफ इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज खेल रहे तो ही मिडिल ऑर्डर ने फिर से कमाल दिखाया. अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से अपने दम पर टीम इंडिया को यह मैच जिताया है जहां सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल को लेकर जमकर ट्वीट किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: हार्दिक पंड्या के सन्यास की खबर के बीच भारत को मिला उनके जैसा खूंखार ऑलराउंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *