IND vs SA: ना कोहली ना राहुल, तीसरे T20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA

IND vs SA: ना कोहली ना राहुल, तीसरे T20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है जहां टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बहुत बड़ा बदलाव करेगी और माना जा रहा है कि ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और नंबर तीन खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. आपको बता दें कि पिछले मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने 2-0 से सीरीज (IND vs SA) पर कब्जा कर लिया है जहां यह मुकाबला भारत की नजर में एक औपचारिकता भरा मुकाबला माना जा रहा है.

ये होगी ओपनिंग जोड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में जब केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है तो माना जा रहा है कि एक नया बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकता है. वहीं दूसरी ओर आज ऋषभ पंत के पास अपने बल्ले से कमाल दिखाने का मौका होगा जहां यह संभव है कि उन्हें टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए भेजा जाए.

5 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है जो भारत के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि इससे पहले सीरीज (IND vs SA) जीतकर भारत ने एक बहुत बड़ा इतिहास रचा है और भारतीय सरजमी पर साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया है. इसके अलावा अभी तक देखा जाए तो इस साल भारत ने तीनों फॉर्मेट में 51 मैच खेले हैं और 36 मैचों में जीत हासिल की है जहां भारत किसी भी 1 साल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के रिकॉर्ड से एक कदम की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें- ‘हीरोइन से शादी नहीं करूंगा’, टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए Mukesh Kumar ने पिता से किया था वादा

ये होगी प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- इस वजह से Rohit Sharma की नाक से बह रहा था खून, खराब हालत में भी सेट कर रहे थे फिल्डिंग