IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 99 रनों पर सिमट गई टीम

IND vs SA

IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 99 रनों पर सिमट गई टीम

IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज भारतीय गेंदबाजो ने दिखाया कमल का प्रदर्शन. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ये वनडे सीरीज का आखरी मुकाबला खेला जा रह है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्ल्लेबजी करते हुए भारतीय बहुत खराब प्रदर्शन किया और भारतीय युवा गेंदबाजो के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. 50 ओवर के इस एक दिवसीय मैच में 27.1 ओवर में हीं 99 रन बनाकर सिमट गई.

शतक भी नहीं बना पाए अफ्रीकी बल्लेबाज

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजो ने पहले पावार प्ले में 10 ओवर के अंदर 3 विकेट लिए. फिर दुसरे पावर प्ले में 20 ओवर के अंदर 3 विकेट लिया और तीसरी पावर प्ले के अंदर 4 विकेट लेकर 27.1 ओवर में 99 रनों पर भारतीय गेंदबाजों ने ख़तम की इस मुकाबले की पहली पारी को.

कुलदीप यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के इस आखरी मुकाबले में कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा विकेट. कुलदीप ने 4.32 की इकॉनमी के साथ मात्र 4.1 ओवर में 18 रन देकर इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लिया.

पहले पावर प्ले में सिराज और सुंदर का जलवा

वाशिंगटन सुंदर ने टीम के 3तीसरे ओवर में डी कॉक को आउट किया. सुन्दर के गेंद पर डी कॉक ने आवेश के हाथ में कैच देकर मैदान से वापस लौट गए. जिसके बाद से सिराज ने 8वें ओवर में मालन को आउट कर दिया. मालन ने 27 गेंदों में 15 रन बनाकर सिराज के गेंद पर आवेश खान को कैच दे दिया. वहीं 10वें ओवर में भी सिराज के हाथो लगा रीज़ा हेंड्रिक्स का विकेट. उन्होंने हेंड्रिक्स को खेलने के लिए पवार प्ले का आखरी गेंद दिया, जिसे हेंड्रिक्स ने हवा में बल्ले से उछाला और गेंद रवि विश्नोई के हाथ में जा गिरी.