सचिन और विराट की विरासत को आगे बढ़ाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

सचिन और विराट की विरासत को आगे बढ़ाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भारत का सबसे बड़ा क्रिकेटर माना जाता है. सचिन ने वर्ल्ड क्रिकेट में वो रिकॉर्ड बनाए जो अब तक कोई तोड़ नहीं पाया. वहीं अगर इस बल्लेबाज के बेहद करीब कोई है तो वो विराट कोहली हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने अब बड़ा बयान दे दिया है. सबा करीम ने उस बल्लेबाज का नाम बता दिया है जो इन दोनों की विरासत को आगे लेकर जाएगा. उन्होंने शुभमन गिल का नाम लिया है.

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और पहले ही वनडे में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए. 23 साल के इस बल्लेबाज ने तीसरे वनडे में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 112 रन की रिकॉर्ड पारी खेली. गिल ने इन पारियों की बदौलत बाबर आजम के एक सीरीज के तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन की बराबरी कर ली.

सचिन और विराट की विरासत को आगे बढ़ाएगा- सबा करीम

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya ने सीरीज से पहले पृथ्वी शॉ को किया साइडलाइन, कहा- इस बल्लेबाज को नहीं रख सकता बाहर

सबा करीम ने अब इस बल्लेबाज को लेकर कहा कि, यह बल्लेबाज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के जरिए बनाई गई विरासत को आगे बढ़ा सकता है. सबसे बड़ी परीक्षा विदेशी कंडीशन में थीं. इंग्लैंड में गिल का ट्रैक रिकॉर्ड तब अच्छा नहीं था, जब उन्होंने टेस्ट खेला था. हमें उम्मीद है कि वह टीम की रीढ़ बनेंगे.”

उन्होंने कहा, “भारतीय बल्लेबाजी में हम लंबे समय के बाद ऐसा कौशल देख रहे हैं. भविष्य में, हमें यह देखना होगा कि वह मजबूत टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं. हमें उन्हें कठिन परिस्थितियों और धांसू लाइन लेंथ वाले तेज गेंदबाजों में परखना है, लेकिन शुरुआत शानदार रही है.”

करीम ने कहा, “शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बारे में बहुत सी बातें हैं. वह बल्ले से परिपक्व दिखते हैं. वहीं वो गेम को अच्छे से समझते हैं. वो खेल को पढ़ना जानते हैं. गेंदबाजों के खिलाफ अलग-अलग शॉट खेलना, शॉट चयन पर ध्यान देना, स्कोरबोर्ड को कैसे चलाना है.” ये सारी बातें शुभमन गिल के भीतर हैं.

यह भी पढ़ें- Samson Injury Update: Sanju Samson की होगी वापसी! NCA में फिटनेस पर काम करने का VIDEO हुआ वायरल