PCB की इतनी औकात नहीं कि वर्ल्डकप का बायकॉट करें, Ramiz Raja के बयान का पाक खिलाड़ी ने ही उड़ाया मजाक

Ramiz Raja

PCB की इतनी औकात नहीं कि वर्ल्डकप का बायकॉट करें, Ramiz Raja के बयान का पाक खिलाड़ी ने ही उड़ाया मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बीते दिनों जो बयान दिया था उसे लेकर अब खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर द्वारा उनकी आलोचना की जा रही है. जय शाह ने जब इस बात का ऐलान किया कि अगले साल एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो इस बात का पलटवार करते हुए रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि अगर वह पाकिस्तान नहीं आएंगे तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएंगे जहां इस बात पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने रमीज राजा की जमकर फजीहत की है और एक बहुत बड़ा बयान दिया है.

वर्ल्ड कप का बायकाट करें पीसीबी की इतनी औकात नहीं

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) को लेकर ऐसा बयान दिया है कि अब उनकी पूरी फजीहत हो रही है. जबसे रमीज राजा ने कहा है कि अगर भारतीय टीम अगले साल के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगी। इस पर दानिश कनेरिया ने कहा कि पीसीबी की इतनी औकात नहीं कि वह वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का बायकाट कर सके.

भारत को नहीं पड़ता कोई फर्क

रमीज राजा (Ramiz Raja) की फजीलत करते हुए दानिश कनेरिया यहां तक नहीं रूके. आगे उन्होंने कहा कि पीसीबी की इतनी हैसियत नहीं है कि वह आईसीटी इवेंट का बायकाट कर सकें. दूसरी तरफ भारत है जिसे फर्क नहीं पड़ेगा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए आए या नहीं. उनके पास रेवेन्यू के लिए बड़ा बाजार है. वर्ल्ड कप के लिए भारत में नहीं जाने से उल्टा पाकिस्तान को ही नुकसान उठाना पड़ेगा और आखिर में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए बाहर जाना ही पड़ेगा.

इस वजह से शुरू हुआ सिलसिला

रमीज राजा (Ramiz Raja) के बयान का इस वक्त पूरी तरह धज्जियां उड़ाते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि जब बाद में अधिकारी यह कहेंगे कि आईसीसी का दबाव है तो हम भी कुछ नहीं कर पाएंगे और हमें भारत जाना ही पड़ेगा इसलिए अगर बार- बार आईसीसी इवेंट से हटने की बात कर रहे हैं तो यह पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. यह सारा किस्सा जय शाह ने पिछले महीने शुरू किया था, उनके बयान के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) ने लगातार पलट वार करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- बारिश नहीं बल्कि तेज धूप ने रोका WBBL का फाइनल मुकाबला, तीखे रोशनी में बल्लेबाजी करनी हुई मुश्किल