विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी करने लगे Mohammad Rizwan, अफरीदी ने कहा- क्या हम रिटायरमेंट ले ले
इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाज अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी करने लगे हैं जहां अचानक से उन्होंने गेंदबाजी करने का मन बना लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी गेंदबाजी पर जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की गेंदबाजी का वीडियो ससेक्स ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी के अलावा फैंस ने भी खूब कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. इस वीडियो में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) मध्यम गति से गेंदबाजी करते दिख रहे हैं जहां अपनी गेंदबाजी से वह बल्लेबाजों को परेशान करने में भी सफल हासिल हो रहे. आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में ससेक्स की दूसरी पारी में 2 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 5 रन दिए.
शाहीन अफरीदी ने कहीं बड़ी बात
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की गेंदबाज़ी देखकर शाहीन अफरीदी ने लिखा कि रिज्जी भाई अब क्या हम रिटायरमेंट ले ले, यह आप क्या कर रहे हैं कुछ हमारे लिए भी छोड़ दे. आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की गेंदबाजी पर शाहीन अफरीदी ने बड़े ही मजाकिया ढंग से कमेंट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ससेक्स में छाए ये दो खिलाड़ी
ससेक्स और डरहम का मैच ड्रॉ रहा लेकिन इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी की. चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया. उनके बल्ले से 203 रन निकले तो वहीं दूसरी और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी 79 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: Jadeja की कप्तानी में फेल ऋतुराज गायकवाड ने Dhoni के कप्तान बनते ही बदला रूप, जमकर बन रहे मीम्स