आखिरी ओवर में Mohammad Siraj ने दिखाया कमाल, एक ही गेंद में बदल दिया पूरा मैच

Virat Kohli

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले वनडे मुकाबले की आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) पर भरोसा करते हुए शिखर धवन ने उन्हें आखरी ओवर में गेंदबाजी सौपी और शिखर धवन का यह फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ जहां मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इस मैच के बहुत बड़े हीरो साबित हुए जिन्होंने आखिरी गेंद पर ऐसा कमाल दिखाया कि वेस्टइंडीज के हाथों यह मैच निकल गया और टीम इंडिया को 3 रनों से जीत हासिल हुई. इसी के साथ टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त आ चुकी है.

एक ही गेंद पर पलटा मैच

Mohammad Siraj

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 309 रन का स्कोर खड़ा किया जहां 49 ओवर में 294 रन बनाकर वेस्टइंडीज ने लगभग इस मुकाबले को अपनी तरफ कर ही लिया था लेकिन आखिरी के ओवर में वह 15 रन नहीं बना पाए क्योंकि इस आखिरी ओवर में शिखर धवन ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से गेंदबाजी कराने का फैसला लिया और उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल फेंकी और दूसरी गेंद पर एक ही रन दिया लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगा अब 3 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी लेकिन उन्हें केवल एक ही रन मिल पाए.

इस मुकाबले में एक तरफ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बहुत बड़े मैच विनर साबित हुए जिन्होंने आखिरी गेंद पर पूरे मुकाबले को पलट कर रख दिया आपको बता दें कि इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और यूज़वेंद्र चहल ने भी दो-दो विकेट लेकर बहुत बड़ा योगदान दिया. एक तरफ 97 रन की पारी प्रताप नेपाली शिखर धवन हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने मैच पलट कर खुद को बहुत बड़ा हीरो साबित कर दिया.

टीम इंडिया ने जीता पहला मुकाबला

Mohammad Siraj

शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से हरा दिया है जहां भारत के पास अब 1-0 की बढ़त हो चुकी है. इस मैच का आखिरी ओवर बेहद ही रोमांचक रहा जब वेस्टइंडीज को 15 रनों की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज केवल 11 रन बना पाए. सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया ने 308 रन बनाए. जहां मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से लेकर टीम इंडिया के कई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में बेहद अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें-  Virat Kohli बने एशिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी, एक पोस्ट के लेते है करोड़ों रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *