‘हीरोइन से शादी नहीं करूंगा’, टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए Mukesh Kumar ने पिता से किया था वादा

Mukesh Kumar

'हीरोइन से शादी नहीं करूंगा', टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए Mukesh Kumar ने पिता से किया था वादा

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का जब से टीम इंडिया में चयन हुआ है तब से लगातार लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं और लोग उनकी कहानी भी जानने को पूरी तरह इच्छुक है कि आखिर किस तरह एक छोटे से परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया. आमतौर पर किसी के लिए भी यह सफर आसान नहीं होता और उनके लिए भी नहीं था लेकिन काफी मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर उन्होंने अपने सपने को पूरा किया. जहां अब वह अपने पिता से किया वादा निभाएंगे जिनके पिता चाहते थे कि वह कभी किसी हीरोइन से शादी ना करें.

हीरोइन से शादी नहीं करेंगे Mukesh Kumar

गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अपने भाई- बहन में सबसे छोटे हैं जिनकी शादी को लेकर उनकी माता ने बताया कि अभी शादी को लेकर उनका कोई विचार नहीं है. उनके पिता का यह सपना था कि बिहार की ही लड़की से शादी करें. इसके अलावा उन्हें जो मंजूर होगा परिवार उसे स्वीकार करेगा. लेकिन किसी अभिनेत्री से शादी करने को लेकर जब उनके मां से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘नहीं हमारा बेटा कभी हीरोइन से शादी नहीं करेगा’.

वनडे टीम में मिली जगह

बिहार के लाल मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) 2 दिनों में टीवी पर नजर आएंगे जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इससे पहले मुकेश कुमार को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया की टीम ए में जगह मिली थी. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स इसका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की.

यह भी पढ़ें- Bihar: गोपालगंज के Mukesh Kumar को BCCI ने दिया सरप्राइज, सेलेक्शन से दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर जताई खुशी

प्लेइंग इलेवन में मिले मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है जिसमें तेज गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है जहां उनके परिवार और उनके चाहने वाले यही दुआ कर रहे हैं कि जिस तरह उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली, उसी तरह प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिले. बंगाल के खिलाफ खेलते हुए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को बेस्ट गेंदबाज के रूप में भी चयन किया गया था और धीरे-धीरे आज वह भारत के लिए एक सितारा बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में गायब रहेंगे कोहली-राहुल, सीधे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेंगे