Neeraj Chopra ने किया ऐसा कारनामा, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Neeraj Chopra

Neeraj Chopra ने किया ऐसा कारनामा, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से अपने भाले से कमाल कर दिखाया है जहां इस बार उन्होंने ऐसा इतिहास रचा है जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर पाया. चोट से ब्रेक के बाद नीरज चोपड़ा ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए बहुत बड़ा कारनामा कर दिया है और उन्होंने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है. आपको बता दें कि इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का शुरुआती थ्रो बेहद ही खराब रहा लेकिन तीसरे प्रयास के बाद उन्हें सफलता मिली और उन्होंने यह इतिहास रचा.

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने शानदार वापसी से यह संदेश दे दिया है कि अब वह बड़े- बड़े खिताब पर कब्जा करने के लिए लौट चुके हैं. दरअसल 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीता है. देखा जाए तो इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें वह सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे लेकिन अबकी बार नीरज चोपड़ा ने सीधे ट्रॉफी जीतकर अपने नाम इतिहास के पन्नों में लिख दिया.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने ये कैसी चुनी टीम, ना ओपनर चला ना मिडिल आर्डर का खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया जहां पहला थ्रो उनका फाउल रहा. उसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.44 मीटर दूर वाला फेंका फिर तीसरे प्रयास में 88 मीटर, चौथे प्रयास में 86.11 मीटर, पांचवें प्रयास में 87 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेका जहां इस मुकाबले में जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे.

यह भी पढ़ें- Aaron Finch के लिए ODI सन्यास लेने का फैसला नही था आसान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

पूरा हुआ सपना

देखा जाए तो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे जहां वापसी के साथ उन्होंने बड़ा कारनामा किया है. आपको बता दें कि साल 2018 में एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी उनके नाम स्वर्ण पदक दर्ज है. इसके अलावा 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप कर रजत पदक उनके नाम है जहां डायमंड ट्रॉफी जीतने की ख्वाहिश रखने वाले नीरज चोपड़ा का अब यह सपना भी पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ें-Mohammed Shami को लेकर रोहित शर्मा घेरे में, खड़े हो रहें हैं कई बड़े सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *