T20 World Cup 2022: नंबर- 1 की जंग में रोहित और विराट आमने-सामने, ये रिकॉर्ड भी निशाने पर
T20 World Cup 2022: नंबर- 1 की जंग में रोहित और विराट आमने-सामने, ये रिकॉर्ड भी निशाने पर
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बीच नंबर- 1 बनने की रेस देखने को मिल सकती है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इस 8वें सीजन में दोनों भारतीय बल्लेबाजों के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा. ऐसे में ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा की दोनों धाकड़ बल्लेबाजों (रोहित शर्मा-विराट कोहली) में से सबसे ज्यादा रन बनाने के इस रेकोएर्द को कौन अपने नाम करता है.
महेला जयवर्धने का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
आपको बता दे की अभी तक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज महेला जयवर्धने के पास है. टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलने वाले महेला जयवर्धने ने अपने बल्ले से 1016 रन बनाए हैं. इसी रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर सकते है भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली. वहीं अबतक टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 30 मैचों में 847 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 21 मुकाबलों में हीं 845 रन बना चुके है.
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं विराट का ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें हम हिटमैन के नाम से भी जानते हैं, उनके पास अपने साथी रन मशीन यानि की विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका हो सकता है.
दरअसल, विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के 21 मुकब्ल्लों में विराट कोहली ने 10 ऐसे मौके मिले हैं जहां उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाए हैं. रोहित शर्मा भी टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 30 मैचों में 8 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में अगर रोहित शर्मा का फॉर्म इस सीजन अच्छा रह तो वह विराट के इस रिकॉर्ड को तोडना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें- ZIM vs IRE: 6 साल बाद T20 World Cup में जिम्बाब्वे की हो रही है वापसी, आयरलैंड के खिलाफ सोमवार को पहला मैच
रविवार को भारत को पाक से हार का बदला लेने का मौका
दीपावली के एक दिन पहले यानि की रविवार, 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में पहली बार भिडंत होगी. ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. भारत के पास एशिया कप का बदला लेने का अच्छा मौका है. हाल हीं में दुबई में हुए एशिया कप 2022 में भारत को दो मैचों में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पलटन पर इस मुकाबले को जीतने के लिए अतरिक्त दबाव होने वाला है.