Gautam Gambhir ने कहा- IPL पर उंगली उठाना गलत, दोष देना है तो खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को दीजिए
Gautam Gambhir ने कहा- IPL पर उंगली उठाना गलत, दोष देना है तो खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को दीजिए
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं जो भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते नजर आते हैं. जहां इस वक्त उन्होंने आईपीएल को लेकर जो बयान दिया है वह काफी चर्चे में आ चुका है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज आईपीएल की शुरुआत है जिसने खिलाड़ियों को काफी मदद की है.
आईपीएल पर उंगली उठाना गलत- Gautam Gambhir
खुद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया है जिन्होंने एक कार्यक्रम में इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट में आईपीएल सबसे अच्छी चीज हुई है लेकिन हर बार जब भारतीय क्रिकेटर अच्छा नहीं करते तो सारी जिम्मेदारी आईपीएल पर आती है जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है. यदि हम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को दोष देना उनके प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराने तक ठीक है लेकिन आईपीएल पर उंगली उठाने का कोई तर्क नहीं है.
खिलाड़ियों को मिली वित्तीय सुरक्षा- Gambhir
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे आईपीएल पर चर्चा करते हुए बताया कि आईपीएल के शुरू होने से खिलाड़ियों में वित्तीय सुरक्षा की भावना आई है. एक खिलाड़ी जो केवल 35 से 36 की उम्र तक की कमा पाता है, वैसे खिलाड़ी के लिए आईपीएल एक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जो आगे कई सालों तक कमा पाते हैं. खुद अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 154 मैच खेले हुए हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा है कि आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी के जीवन में किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
यह भी पढ़ें- दूसरे वनडे से पहले Team India पर मंडराने लगा खतरा, हैमिल्टन में न्यूजीलैंड की जीत का दिखा ये खास ‘रिकॉर्ड’
इस बार रोचक होगा आईपीएल- Gambhir
अक्सर देखा जाता है कि जब कोई खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन नहीं करता है और वह आईपीएल में चलने लगता है तो लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया देते हैं जहां गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि ऐसे मामले में खिलाड़ियों को दोषी ठहराना या उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाना एक तर्क है लेकिन इसमें आईपीएल पर उंगली उठाना कहीं से भी सही नहीं है. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंप दी है, अब जल्द ही इसके लिए ऑक्शन की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें- जब ढाई महीने तक Wasim Akram को जबरदस्ती कैद में रखा गया, खिलाड़ी ने बताई अपनी दर्द भरी दास्तां