IPL में अब 11 की जगह खेलेंगे 15 खिलाड़ी मैच, BCCI ने बनाया नया नियम
IPL में अब 11 की जगह खेलेंगे 15 खिलाड़ी मैच, BCCI ने बनाया नया नियम
आईपीएल (IPL) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत आईपीएल की फ्रेंचाइजी के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. बीसीसीआई की ओर से जो नया नियम लागू किया गया है, उसे ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का नाम दिया जा सकता है जिसके तहत माना जा रहा है कि अगले साल का होने वाला आईपीएल (IPL) बेहद ही रोमांचक होने वाला है. देखा जाए तो आईपीएल के दिन प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें तरह- तरह के बदलाव किए जा चुके हैं जो अभी भी जारी है.
11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी होंगे शामिल
बीसीसीआई ने टी-20 क्रिकेट को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए एक नए नियम का ऐलान किया है. जिसके तहत टीम में अब 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे. यानी कि कोई भी टीम बीच मैच में इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल करके प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है जिसके कारण आईपीएल (IPL) में एक अलग ही बदलाव नजर आ सकता है. नियम के टेस्टिंग के लिए सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में यह लागू किया जाएगा जहां बीसीसीआई सबसे पहले 11 अक्टूबर से हो रहे टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से यह नियम लागू करेगी.
यह भी पढ़ें- Australia की नई जर्सी पर ये क्या बोल गए दिनेश कार्तिक, सोशल मीडिया पर मची खलबली
बीसीसीआई ने बनाया यह नियम
आईपीएल (IPL) को लेकर बीसीसीआई ने जो नया नियम बनाया हैं उसके तहत कप्तान को टॉस के समय प्लेइंग इलेवन तो बतानी ही है इसके अलावा चार अन्य खिलाड़ियों के नाम भी बतौर सब्सीट्यूट देने होंगे. इन चारों खिलाड़ियों में से किसी एक को इंपैक्ट प्लेयर नियम के तहत प्लेइंग इलेवन में शामिल प्लेयर से रिप्लेस किया जा सकता है. बतौर इंपैक्ट प्लेयर जिस भी खिलाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा वहीं मैच खेलेगा. प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया खिलाड़ी मैच नहीं खेल सकेगा, ना ही उस प्लेयर से फील्डिंग करवाई जा सकेगी. मैच में ब्रेक के टाइम भी प्लेयर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा यानी कि वह प्लेयर पूरी तरह गेम से आउट रहेगा.
यह भी पढ़ें- Pakistan क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं
अगले साल IPL में होगा लागू
बीसीसीआई की ओर से इंपैक्ट प्लेयर नाम के जिस नियम को लाया गया है, वह अगले साल आईपीएल (IPL) 2023 के सीजन में लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि यह नियम ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट बिग बैश लीग में भी एक्स फैक्टर के नाम से लागू है, मगर वहां 15 के बजाय 13 प्लेयर को खेलने की अनुमति दी जाती है जहां बीसीसीआई के एक नियम के जरिए फैंस के साथ प्लेयर्स और टीमों के लिए भी इस फॉर्मेट को और ज्यादा रोचक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- फ्लॉप Rishabh Pant कहीं बिगाड़ न दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का खेल