Asia Cup के लिए कुरान पढ़ते पहुंचा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, लोगों ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन
Asia Cup के लिए कुरान पढ़ते पहुंचा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, लोगों ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान की टीम यूएई में पहुंच चुकी है जहां इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम यूएई में पहुंची तो उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें मोहम्मद रिजवान नाम के खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया कि अब हर तरफ उन्हें लेकर तेजी से चर्चा हो रही है.
कुरान पढ़ते नजर आए खिलाड़ी
दरअसल एशिया कप (Asia Cup) के लिए यूएई पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान दुबई में लैंड करने के बाद बस में सफर के दौरान कुरान पढ़ते नजर आए. उनका यह वीडियो इस वजह से भी जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि बस में मौजूद बाकी सभी खिलाड़ी अलग-अलग गतिविधियों में शामिल थे लेकिन इकलौते वह खिलाड़ी कुरान पढ़ते नजर आए. पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से जैसे ही यह वीडियो शेयर किया तो लोगो ने मोहम्मद रिजवान के वीडियो वाले हिस्से पर कमेंट करना शुरू कर दिया. दरअसल पाकिस्तानी फैंस को मोहम्मद रिजवान की गतिविधि खूब पसंद आ रही है जिसे लोगों ने पसंद किया है.
भिखारी सब फ़्री का बिरयानी खाने पहले ही पहुँच गए
— BHAVIK CHAWDA (@bhavikkchawda12) August 24, 2022
यह भी पढ़ें- Asia Cup के लिए दुबई में आमने-सामने हुए बाबर आजम और विराट कोहली, मची सनसनी
28 अगस्त को होगा भारत- पाकिस्तान मुकाबला
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) का असली मुकाबला 28 अगस्त को होने वाला है जो इस वक्त एक महा मुकाबला के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ भिड़ेगी. 9 महीने के बाद यह दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होगी. पिछली बार 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेली थी जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. अब टीम इंडिया की यही रणनीति होगी कि वह पाकिस्तान से अपनी पुरानी हार का बदला ले और हिसाब बराबर करके एशिया कप (Asia Cup) में जीत के साथ आगाज करें.
यह भी पढ़ें- Shubman Gill को जिंबाब्वे में शानदार प्रदर्शन करने का हुआ फायदा, ODI Ranking में पहुंचे ऊपर