Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती

Asia Cup

Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) से पहले पाकिस्तानी टीम को लगातार एक पर एक झटका लगता नजर आ रहा है. दरअसल बीते दिनों चोट की वजह से पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से बाहर हो चुके थे जहां पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती है. अगर इस खिलाड़ी की चोट गंभीर पाई जाती है तो यह खिलाड़ी भी एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो सकते हैं जो पाकिस्तानी टीम के लिए एक बहुत बड़े झटके की खबर साबित हो सकती है.

चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

washim

एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद वसीम को शामिल किया गया था जो प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान जब उन्हें अचानक पीठ में दर्द महसूस हुआ तो उनकी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मैनेजमेंट ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा. फिलहाल उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.

बाबर आजम की बढी़ मुसीबत

babar 1

एक तरफ एशिया कप (Asia Cup) के लिए सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस वक्त असमंजस में पड़े हुए हैं कि आखिर वह क्या करें जहां मोहम्मद वसीम के चोटिल होने के बाद बाबर आजम खुद बेहद ही परेशान है. दरअसल इस खिलाड़ी ने पिछला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 36 रन देकर चार विकेट झटके थे. ऐसे में शाहीन अफरीदी की जगह पर इस खिलाड़ी के शामिल होने से पाकिस्तानी टीम में थोड़ी राहत थी लेकिन अब यह भी चोटिल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- क्या Asia Cup और T-20 World Cup नहीं, बल्कि अपनी शादी का इंतजार कर रहे हैं केएल राहुल?

पीसीबी नहीं लेना चाहेगी कोई रिस्क

pcb 1

एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने तक अगर मोहम्मद वसीम पूरी तरह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो यह मामला थोड़ा गंभीर होता है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी क्योंकि आने वाले समय में टी-20 वर्ल्ड कप होने वाले हैं. वही एशिया कप (Asia Cup) के बाद पाकिस्तान टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए खिलाड़ी का पूरी तरह स्वस्थ होना काफी जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal और Dhanashree के बीच अब सब कुछ ठीक, नाम में फिर से लगाया चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *