हमारे पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, पाकिस्तान ने सुनाया अपना दर्द
हमारे पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, पाकिस्तान ने सुनाया अपना दर्द
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते दिनों जिस तरह से अपने बल्ले से कमाल दिखाया है, उसके बाद अब पाकिस्तान भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे फिनिशर के लिए तरस रहा है जहां अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अब पाकिस्तान का दर्द छलका है जहां पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है जो इस वक्त चर्चे में आ चुका है.
शाहिद अफरीदी ने कहीं बड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है और कहा है कि पाकिस्तान टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी की जरूरत है जो गेम फिनिश कर सके. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हालिया समय में फिनिशर की भूमिका को भी बखूबी निभाया है. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से हर किसी का ध्यान खींचा था.
यह भी पढ़ें-यूं ही नहीं Dinesh Karthik पहनते हैं सभी खिलाड़ियों से अलग हेलमेट, ये है वजह
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया निराश
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कहा कि फिनिशर की भूमिका में आसिफ अली और खुश्दिल शाह के साथ प्रयोग काम नहीं आया है. उनका यह भी मानना है कि अगर पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनना है तो उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपनी कमियों को पूरी तरह से खत्म करना होगा. हमारे पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसा फिनिशर तो नहीं है लेकिन हमने सोचा कि आसिफ अली और खुश्दिल शाह इस रोल में फिट बैठेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma कब तक करेंगे हर्षल और भूवी का बचाव, वर्ल्ड कप में होगा बुरा हाल
पाकिस्तान के पास नहीं है कोई शानदार ऑलराउंडर
दरअसल कुछ ही दिनों में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी जिसके लिए अब पाकिस्तान की चिंता शाहिद अफरीदी को खल रही है. उनका मानना है कि नवाज और शादाब में निरंतरता नहीं है. इन खिलाड़ियों में से कम से कम कुछ खिलाड़ियों को लगातार प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है. इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने बताया कि जिस तरह की पिचों पर हम अभी खेल रहे हैं. आपको दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है जो नया खिलाड़ी आमेर जमाल को चुना है उसे क्यों नहीं खिलाते. यह खिलाड़ी एक ऑल राउंडर के तौर पर टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया, कल होगा पहला मुकाबला