Pakistan क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं

Pakistan

Pakistan क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं

इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम पूरी तरह से अपनी तैयारियों में जुटी थी. इसी बीच टीम को एक जोरदार झटका लगा है जहां पाकिस्तान टीम के विस्फोटक और अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम से बाहर हो चुके हैं जहां चोट की वजह से इस खिलाड़ी का बाहर होना वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

चोट की वजह से बाहर हुए खिलाड़ी

पाकिस्तान (Pakistan) टीम के खिलाड़ी फखर जमान टी-20 वर्ल्ड कप से चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं जहां पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने बताया कि घुटने में चोट लगने के कारण वह इस बार की टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे जहां अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि फखर जमान की जगह किस खिलाड़ी पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में भरोसा जताया जाएगा.

यह भी पढ़ें- फ्लॉप Rishabh Pant कहीं बिगाड़ न दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का खेल

एशिया कप में नहीं दिखा पाए कमाल

भले ही एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया हो लेकिन इस बीच फखर जमान के प्रदर्शन की बात करें तो उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. एशिया कप में उन्होंने 16 की औसत से केवल 96 रन बनाए जहां कई बार पाकिस्तान को मुश्किल परिस्थिति में इस खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन यह खिलाड़ी पूरी तरह से नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप जीतने के लिए England की टीम ने चली चाल, अपनाया ये हथकंडा

एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार एशिया कप 2022 में इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन अंत में श्रीलंका के हाथों हार गए जिस वजह से एशिया कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन पूरे एशिया कप के दौरान इस टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा जहां इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी अब इस टीम में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. हर हाल में पाकिस्तान की यही रणनीति होगी कि वह एशिया कप से भी बेहतर प्रदर्शन वर्ल्ड कप में करें.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम से आंद्रे रसेल गायब, कल जिम्बाब्वे के सामने होगी टीम