T20 World Cup: शाहीन की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को किया वर्ल्ड कप से बाहर, पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में

T20 World Cup

T20 World Cup: शाहीन की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को किया वर्ल्ड कप से बाहर, पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में

अब बस एक सप्ताह बचा है टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले होने में, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 का 41वां मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी बाग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन हीं बना पाई. पाकिस्तान ने इस छोटे से लक्ष्य (128 रन) का पीछा करते हुए 5 विकेट से अपनी जीत हाशिल की है और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में अपना जगह बना ली है.

पाकिस्तान टीम ने बने T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह

बांग्लादेश के खिलाफ 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत धीमी रही. भले हीं बांग्लादेश ने बहुत हीं छोटा स्कोर खड़ा किया था लेकिन पाकिस्तान के लिए ये छोटा स्कोर बहुत चैलेंजिंग हो गया था. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बड़ी धीमी साझेदारी दिखाई. रिजवान ने 32 गेंदों में 32 रन बनाए तो वहीं बाबर आजम में 33 गेंदों में 25 रन बनाए.

वहीं मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 18 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर 5 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया है. इसी के साथ पाकिस्तान सेमिफिनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

वहीं बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी करते हुए नसुम अहमद, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और एबादोट हुसैन ने 1-1 विकेट हाशिल किए हैं.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: नीदरलैंड से साउथ अफ्रीका की हार ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का जगह किया पक्का

शाहीन शाह के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने

एडिलेड ओवल में में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले में टॉस जीत कर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशियों ने 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 127 रन बनायें. नजमुल हुसैन शांतो ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा  रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा अफिफ हुसैन और सौम्या सरकार ने 24 और 20 रनों की पारी खेली.

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा शादाब खान ने भी 2 विकेट लिए. वहीं हारिस रौफ़ी और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के बल्लेबाज Danushka पर लगा रेप का आरोप, टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए थे सिडनी में हुए गिरफ्तार