T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनाया ये हथकंडा

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनाया ये हथकंडा

इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए इस बार पाकिस्तान ने एक ऑस्ट्रेलियाई मेंटर का सहारा लिया है जो इस वक्त पाकिस्तान टीम के लिए एक अच्छी खबर मानी जा रही हैं क्योंकि एशिया कप में जिस तरह पाकिस्तान का प्रदर्शन है. ऐसे में पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी वह इसे जारी रखना चाहेगा.

T20 World Cup 2022 पाकिस्तान का ये हथकंडा

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के मद्देनजर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान टीम का मेंटर बनाया है और इसकी घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कर दी गई है. देखा जाए तो पिछले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भी मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सलाहकार बल्लेबाजी कोच बनाया गया था जहां पिछले बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाई थी. ऐसे में इस बार तैयारी पूरी पक्की नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli पर गंभीर का तंज, ‘बिना शतक के कोई और 3 साल तक नही टिकता’

मेंटर बनने के बाद मैथ्यू का बयान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर बनने के बाद मैथ्यू हेडेन ने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैंने देखा है कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में किस तरह का प्रदर्शन किया है और सुपर फोर मैच में इस टीम ने भारत को किस तरह से हराया. उन्होंने कहा कि इस पाकिस्तान टीम में काफी क्षमता है और ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में और बेहतर करेंगे. इस टीम के पास सबकुछ है और मुझे यकीन है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की तरह से ये टीम यहां भी अच्छा करेगी.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka ने सस्ते में पाकिस्तान को हराया, फाइनल की तस्वीर हो गई तय

इस अनुभव से पाकिस्तान को होगा फायदा

देखा जाए तो मैथ्यू हेडन बीते कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए मैथ्यू हेडन का पाकिस्तान का मेंटर होना कई मायने में पाकिस्तानी टीम के लिए अहम साबित होगा. उन्होंने बताया कि मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है और मुझे यकीन है कि इससे पाकिस्तान को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- ‘क्या चाहते हो मैं बाहर बैठ जाऊ’, Virat Kohli के ओपनिंग की बात पर भड़के KL Rahul