Pakistan की एक बार फिर हुई इंटरनेशनल बेज्जती, इस लीग में नहीं मिला जगह

Pakistan

Pakistan की एक बार फिर हुई इंटरनेशनल बेज्जती, इस लीग में नहीं मिला जगह

एशिया कप के फाइनल मुकाबले तक पहुंची पाकिस्तान (Pakistan) की टीम अपने आप को क्रिकेट का बहुत बड़ा खिलाड़ी देश मानती है लेकिन इस वक्त पाकिस्तान की हालत क्या हो चुकी है यह किसी से छुपी नहीं है जहां आईपीएल की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग मे फिर से पाकिस्तानी टीम का पत्ता कट चुका है. इस बात से समझा जा सकता है कि पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेट खिलाड़ी कितने बड़े हैं और पूरी विश्व क्रिकेट में उनकी क्या हैसियत है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि आईपीएल की तरह दक्षिण अफ्रीका की लीग ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भाव तक नहीं दिया.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूछा तक नहीं

जो खिलाड़ी अभी पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेल रहे हैं उनकी बात तो समझ आती है कि वह पता नहीं खेल पाए कि ना खेल पाए लेकिन पाकिस्तान के ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी है जिन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया है लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) टीम में भी उन्हें जगह भी नहीं मिल पा रही है, उन खिलाड़ियों को भी कोई भाव नहीं मिला है जहां साफ तौर पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए वहां दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. दरअसल यह पहले से ही तय हो चुका था कि इस लीग में किसी भी पाकिस्तान के खिलाड़ी को शामिल नहीं करना है.

यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar ने 55 आदिवासी बच्चों को दिया तोहफा

दुनिया भर की खिलाड़ियों पर लगी बोली

दक्षिण अफ्रीका लीग में कुल 6 टीमें है और यह सभी फ्रेंचाइजी भारतीय व्यापारियों ने खरीदी है. आईपीएल की टीमों के मालिकों ने ही महंगी बोली लगाकर उन्हें अपने नाम लिया था. कुछ समय पहले ही जब टीम मालिकों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग में खरीदने को लेकर बात की गई थी तब टीम मालिकों ने भी कहा था कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने क्रिकेट बोर्ड से परमिशन और एनओसी मिलेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है, जहां ऑक्शन से पहले ही यह तय हो गया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli या KL Rahul कौन करेगा Rohit Sharma के साथ ओपनिंग?

पीएसएल के अलावा कोई विकल्प नहीं

देखा जाए तो पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों के पास अब पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर कोई विकल्प नहीं है. आईपीएल की तरह पाकिस्तान में भी अपनी एक लीग खेली जाती है जो पीएसएल के नाम से जानी जाती है. इस लीग को आईपीएल की बराबरी की लीग बताता है लेकिन सभी को पता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और पीएसएल इसके सामने कहीं भी नहीं टिक सकती है.

यह भी पढ़ें- ‘ये क्या तरबूज उठा लाए’, Pakistan की नई जर्सी हुई लॉन्च तो फैंस ने दिया रिएक्शन