‘अगर दिनेश या हार्दिक से छक्के पड़ते तो होती तकलीफ’, Virat Kohli के छक्के को याद कर पाकिस्तानी गेंदबाज का बयान
'अगर दिनेश या हार्दिक से छक्के पड़ते तो होती तकलीफ', Virat Kohli के छक्के को याद कर पाकिस्तानी गेंदबाज का बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से अपने फॉर्म में वापसी की है तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि वह गेंदबाजी के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और कई बार तो उन्होंने ऐसे मौके पर क्रीज पर टिककर रन बनाए हैं जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) के एक लंबे शॉट से पाकिस्तान का एक गेंदबाज अभी भी खौफ में है क्योंकि खिलाड़ी ने कोहली से इस तरह के शॉट के बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी जिसके अभी तक होश उड़े हुए हैं.
खौफ में है पाकिस्तान का यह खिलाड़ी
हम पाकिस्तान के जिस गेंदबाज के बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं हरीश रऊफ है जिनकी आग उगलती बॉलिंग विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने पूरी तरह पानी हो गई. यह बात पूरी तरह से सच है कि इस गेंदबाज को छक्का जड़ना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं होती लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो कारनामा किया उसके बाद इस खिलाड़ी के तोते उड़ गए जहां इस बारे में खुद गेंदबाज ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है.
कोई और लगाता छक्के तो होती तकलीफ
हरीश राऊफ ने इस बारे में चर्चा करते हुए बताया कि,
‘जिस तरह से उन्होंने मुझे खेला वह उनकी क्लास है. हर किसी को पता है जैसे वह खेलता है और जैसे मैच में उन्होंने मुझे सिक्स मारे, मुझे नहीं लगता है कि और कोई मुझे वैसे सिक्स मार सकता है.’
हरीश राऊफ ने आगे कहा कि,
‘अगर मुझे छक्के दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या से पड़ते तब मुझे तकलीफ होता लेकिन मुझे कोहली ने छक्के मारे तो यह उनकी क्लास है और हर किसी को पता है कि वह इसी लिए जाने जाते हैं.’
लगाया था रनों का अंबार
यह तब की बात है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था और आखिरी के 12 गेंदों में भारत को 31 रनों की जरूरत थी और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर मौजूद थे. जब आखिरी 8 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी तब हरीश गेंदबाजी करने आए और तीन धीमी गेंद फेकी. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबा शॉट मारने के लिए तैयार हैं जहां विराट कोहली ने लंबे- लंबे शॉट मारकर न केवल रनों का अंबार लगाया बल्कि भारत को इस अहम मुकाबले में अपने दम पर जी भी दिलाई.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के गेंदबाज पर काल बनकर बरसे Nicholas Pooran, एक ओवर में लगाए 5 छक्के