IND vs NZ: ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि…,’ पहले मुकाबलें में हार के बाद हार्दिक ने दिखाया अपना गुस्सा

IND vs NZ: ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि…,’ पहले मुकाबलें में हार के बाद हार्दिक ने दिखाया अपना गुस्सा

IND vs NZ: ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि…,’ पहले मुकाबलें में हार के बाद हार्दिक ने दिखाया अपना गुस्सा

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची में खेला जा चुका है। जहां भारतीय टीम के T20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। तो वहीं न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 117 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको भारतीय टीम हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई और न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त को आगे किया है। इस मुकाबले को हारने के हार्दिक पांड्या काफी दुखी दिखाई दिए। उन्होंने अपनी हार का सारा ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा।

Read More: कब खत्म होगा अर्शदीप सिंह का नो बॉल से ये नाता? और कितने घटिया रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

IND VS NZ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरने के बाद कप्तान पंड्या

हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के बाद बयान देते हुए कहा कि

“किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी। इसे देख दोनों टीमें हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला। असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन और बाउंस हुई उसने हमें हैरत में डाल दिया। हम जैसे-तैसे बल्लेबाजी कर रहे थे। पीछे देखने पर मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था। हमने गेंद से 20-25 अतिरिक्त रन दिए। यह एक युवा समूह है और हम इसी तरह ही सीखेंगे।”

हार्दिक पांड्या नें वाशिंगटन सुंदर के तारीफों के पढ़े कसीदे

हार्दिक पांड्या यहीं नहीं रुके उन्होंने बयान देते हुए कहा कि

“जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की और फील्डिंग की, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका दिन था। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दिया और यह हमें आगे बढ़ने में मदद किया।”

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए । न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी फिन एलेन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए तो वही डेवोन कॉन्वे अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने 35 गेंदों में 52 रन बनाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 17 रनों का योगदान दिया तो वही डेरिल मिचेल ने टीम के लिए संकटमोचक बनने का काम किया और 30 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।

तो वही ब्रेसवेल ने टीम के लिए 1 रन बनाने का काम किया। वही अर्शदीप ने मैच में खराब गेंदबाजी की तो वहीं उन्होंने चार ओवर के कोटे से 51 रन लुटा डाले और एक ही विकेट हासिल किया वहीं भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अर्शदीप कुलदीप और शिवम को एक-एक विकेट मिला।

Read More: Suryakumar Yadav के लिए होम वर्क करके उतरी कीवी टीम, अहम मोड़ पर भेजा पवेलियन