‘सेमीफाइनल में ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित होंगे’, फ्लॉप होने के बाद पंत को लेकर रवि शास्त्री का बयान

ऋषभ पंत

'सेमीफाइनल में ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित होंगे', फ्लॉप होने के बाद पंत को लेकर रवि शास्त्री का बयान

10 नवंबर को एडिलेड में के मैदान में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. इस महामुकब्ले में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को जगह देने की सलाह दी है. उनका मानना है की इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.

ऋषभ पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गवांया मौका

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे थे, वो विकेटकीपिंग के अलावा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने तो कई मुकाबलों में बेहतरीन फिनिसर का रोल निभाया जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह दी गई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर कार्तिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसके चलते इस मेगा इवेंट के सुपर 12 के अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को जगह दी गई. लेकिन ऋषभ इस शानदार मौके को भुनाने में नाकाम रहे, और वो 5 गेंदों में मात्र तीन रन बनाकर रयान बर्ल द्वारा कैच आउट हो गए.

सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं पंत- शास्त्री

रवि शास्त्री के अनुसार दिनेश कार्तिक एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के सामने उन्हें लगता है की एक मजबूत बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरुरत है.

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा,

दिनेश टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन जब इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात आती है, तो उनके प्रदर्शन को देखते हुए, मुझे लगता है कि आपको एक मजबूत बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, जो मैच विजेता के रूप में उभर सकें.

उन्होंने आगे कहा,

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दम पर एक मैच जीता, एक दिवसीय मैच (मैनचेस्टर में नाबाद 125). मैं पंत के साथ जाऊंगा, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह यहां खेले, बल्कि वह सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. पंत तेज और स्पिन गेंदबाजी विभाग में विविधता से भरपूर इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ असरदार साबित होंगे.

पंत की क्षमताओं पर भारतीय टीम ने नहीं खोया भरोसा- द्रविड़

वहीं भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऋषभ पंत को लेकर अपने बयान में कहा की, ‘पंत की क्षमताओं पर भारतीय टीम ने कभी अपना भरोसा नहीं खोया है.’ अब देखना ये होगा की 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर क्या फैसला लेती है. बरहाल सेमीफाइनल का ये दूसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 1:30 बजे दोपहर को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा.

यह भी पढ़ें- अक्टूबर 2022 के लिए ‘आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ’ विजेता की घोषणा, विराट कोहली ने इन्हें हरा कर जीता खिताब