‘बेशर्म कप्तान के साथ नहीं जीत सकते मैच’, Rohit Sharma की खराब कप्तानी पर लोगों का फूटा गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की जा रही है जहां इस मुकाबले में रोहित शर्मा द्वारा कई ऐसे फैसले लिए गए जो क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया. यही वजह है कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रोलर के निशाने पर आ चुके हैं. आपको बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जहां 208 रन का स्कोर बनाने के बाद भी टीम इंडिया इसे डिफेंड नहीं कर पाई.
अपनी गलती से नहीं सीखे Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर से बहुत बड़ा दांव खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर करने का मौका दिया और एक बार फिर से रोहित शर्मा की यह रणनीति फेल हुई. देखा जाए तो पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा यह गलती कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Team India के लिए ये गेंदबाज बने खतरे की घंटी, ऑस्ट्रेलिया के सामने कटवाया दिया नाक
एक बार फिर से 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 15 रनों की बरसात कर दी जहां अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस फैसले पर खुब सवाल उठाया जा रहा है और उनकी खूब आलोचना की जा रही है जहां लोग यह कह रहे हैं कि अगर टीम इंडिया ने एशिया कप में अपनी गलती से कुछ नहीं सीखा है तो फिर वर्ल्ड कप में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
Cant even defend 210 in home ground ? And dreaming to won t20 wc 🤦
— Shameer (@SardarShammer) September 20, 2022
सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं जहां अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगा है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तुमसे ना हो पाएगा, अगर हारना ही था तो कोहली की कप्तानी में क्या खराबी थी. वही क्रिकेट के पुराने दिन को याद करते हुए एक अन्य यूजर ने बताया कि एक समय था जब जहीर खान जैसे खिलाड़ी हमारे पास हुआ करते थे लेकिन आज के समय में टीम इंडिया में ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं है जिस पर भरोसा जताया जा सके. अब बस बुमराह का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- यहां मात खा गई Team India, गंवाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला
back in the olden days, we had @ImZaheer to lead the bowling department. Now-a-days we don’t even have a reliable bowler, let alone someone who leads the bowling unit. @BhuviOfficial is turning out to be hopeless in the deaths. Let’s wait for @Jaspritbumrah93 . #RohitSharma𓃵
— Suresh K. Solanki 🇮🇳 (@entSureshK) September 20, 2022
खत्म हो चुकी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के हाथो मुकाबला हारने के बाद यह साफ नजर आया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अभी भी डेथ ओवर में एक खास बॉलर की तलाश है. यह मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर लोगों का गुस्सा जमकर नजर आ रहा है जहां एक युजर ने लिखा कि टीम इंडिया पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. अब इस टीम में कुछ भी नहीं बचा है. आपको बता दें कि इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 181 रन डिफेंड करने में विफल हुई थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 173 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन नहीं डिफेंड कर पाई.
यह भी पढ़ें- Babar Azam की धीमी गति पर उठा सवाल तो भड़के कप्तान, बोले- पर्सनल अटैक नहीं
Down to wire 😂 they almost finished with one over spar.
— Rangarajan (@ranga1997rrr) September 20, 2022
Absolutely right bring king back as a captain 💪
— Sanyam (@Sanyam_sheth) September 20, 2022
Worst team selection by Rohit Sharma and Rahul Dravid. Not sure why Dinesh Karthik and bhuvanesh Kumar is in the playing XI
— Aravind (@tweet_aaravind) September 20, 2022