IND vs AUS: ‘अमीर BCCI शर्म करो’ दूसरे मैच में हेयर ड्रायर से पिच सुखाने पर बोले फैंस
IND vs AUS: 'अमीर BCCI शर्म करो' दूसरे मैच में हेयर ड्रायर से पिच सुखाने पर बोले फैंस
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में कई तरह के अजीबोगरीब दृश्य मैदान पर देखने को मिले जहां मैच को कुछ घंटे रोके रहने के बाद भी दर्शकों का पूरी तरह मनोरंजन होता रहा. दरअसल 23 सितंबर को नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में गीली आउटफील्ड के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मैच में काफी ज्यादा देरी हुई जहां बाद में आठ- आठ ओवर का खेल कराना पड़ा लेकिन इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसके बाद लोग बीसीसीआई को खूब ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
लोगों ने कहा शर्म करो बीसीसीआई
दरअसल मैच शुरू होने के समय से 1-1 घंटे के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में अंपायर निरीक्षण करने आ रहे थे और लगातार पिच की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए थे ताकि किसी भी तरह मैच करवा कर खिलाड़ियों के साथ जोखिम न लिया जाए. इसी बीच क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश भी की गई जिसके बाद लोग जमकर बीसीसीआई पर सवाल उठाते नजर आए जहां एक यूजर ने कहा कि मैच के लिए कंडीशन ठीक नहीं है लेकिन बाद में 8 ओवर के खेल के बारे में निर्णय लिया गया.
Have some shame @BCCI ! What use of that money when you don’t have proper drainage system, where does all the money go?
this match is cancelled this is just covered up job.#INDvsAUST20I pic.twitter.com/gpmkbUkmiL— SAMSONITE💭 (@thesuperroyal) September 23, 2022
Richest Cricket Board BCCI #INDvsAUST20I #INDvsAUS pic.twitter.com/qnzURasbQg
— 𝑾𝒂𝒏𝒊𝒊𝒊𝒊𝒊𝒊𝒆𝒆𝒆𝒆𝒆 (@wani_575) September 23, 2022
पैसों का सही इस्तेमाल करें बीसीसीआई
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुआ दूसरा टी-20 मुकाबला जब 8-8 ओवर का किया गया तो लोग इस फैसले से पूरी तरह नाराज नजर आए क्योंकि लोगों का मानना है कि मैच रद्द ही है. यह तो सिर्फ मन रखने वाला फैसला था. वही एक यूजर ने लिखा कि कुछ तो शर्म करो बीसीसीआई, ऐसे पैसे के इस्तेमाल का क्या मतलब है जब आपके पास पानी निकालने की अच्छी व्यवस्था तक नहीं है तो सारा पैसा खर्च कहां होता है.
भारत के पक्ष में रहा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उनके सामने 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य रखा जहां टीम इंडिया ने 4 गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को पूरा कर लिया और सीरीज (IND vs AUS) में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं 25 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है.