IND vs ZIM सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढी़ मुसीबत
IND vs ZIM सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढी़ मुसीबत
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिससे पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है जहां टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी सीरीज (IND vs ZIM) शुरू होने से महज कुछ दिन पहले ही गंभीर चोट की वजह से बाहर हो सकते है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि करीब 2 साल से यह खिलाड़ी चोट की वजह से जूझ रहा है जहां काफी समय बाद इन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था लेकिन अब इस पर भी खतरा मंडराने लगा है.
ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर इस वक्त चोटिल हो चुके हैं और अब जिंबाब्वे के साथ होने वाली सीरीज में खेलने पर उनके ऊपर खतरा मंडराने लगा है. देखा जाए तो हाल ही में काउंटी क्रिकेट के जरिए उन्होंने मैदान में वापसी की थी और गेंद से खूब कमाल दिखा रहे थे लेकिन अब उनकी चोट ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है लेकिन अगर चोट ज्यादा गहरी होती है तो उन्हें जिंबाब्वे सीरीज (IND vs ZIM) से बाहर होना पड़ेगा.
पिछले कई सालों से चोट से जूझ रहे हैं खिलाड़ी
वाशिंगटन सुंदर की अगर बात करें तो साल 2020 की आईपीएल के बाद टीम इंडिया के प्लान का वह अहम हिस्सा बन गए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा का ऐतिहासिक मैच जीतने में सुंदर ने बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा लेकिन इसके बाद लगातार यह देखा गया कि वह चोट की वजह से कई मैच में बाहर रहे और इस साल आईपीएल के दौरान भी वह चोटिल थे. अगर वह अपनी चोट की वजह से जल्दी उबर नहीं पाते हैं तो फिर आने वाले समय में टीम इंडिया में उनके लिए वापसी कर पाना काफी चुनौती भरा हो सकता है.
IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को जगह मिली है.
यह भी पढ़ें- KL Rahul गवां सकते है एशिया कप में खेलने का मौका, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह