‘बेल्ट से पीटना चाहिए इसे’, Mohammed Siraj के खराब फील्डिंग पर भड़के फैंस
'बेल्ट से पीटना चाहिए इसे', Mohammed Siraj के खराब फील्डिंग पर भड़के फैंस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खला जा रहा है. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपने गेंदबाजी से ज्यादा अपने फील्डिंग को लेकर चर्चा में बने हुए है. आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दिसरा मैच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Cricket Stadium Ranchi) में खेला जा रहा है. अफ्रीकी टीम के तत्कालीन कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया.
खराब फील्डिंग के चलते भारत पहला मैच हारा
भारतीय टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावां अपने खराब फील्डिंग भी मैच हरने का एक बड़ा कारण है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले को भारत 9 रन से हार गई जिसका सबसे बड़ा मुख्य कारण खराब फील्डिंग रही. जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे है. भारतीय खिलाड़ियों ने एक ओवर में दो-दो असं कैच छोड़ दिए. जिसमे एक कैच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने छोड़ा जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
दुसरे मैच में भी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खराब फील्डिंग से निराश किया. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का आज दूसरा वनडे मैच रांची में खेला जा रहा है. जिसमे साउथ अफ्रीका के पहले पारी के 18वें ओवर में शार्दुल के दूसरी गेंद पर एडेन मार्करम ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला जिसे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पकड़ना चाहा लेकिन उनके हाथ से वो गेंद छुट गया. मौका मिलते हीं अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए. सिराज की ये खराब फील्डिंग देख भारतीय फैंस का परा चढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें करी-खोटी सुनाने लगे.
भारतीय फंस ने लिया Mohammed Siraj को आड़े हाथो
Siraj is worst in Fielding 😤😤
— Abhishek Mishra (@imAvi_18) October 9, 2022
Siraj is worst in Fielding 😤😤
— Abhishek Mishra (@imAvi_18) October 9, 2022
The first reason why Siraj shouldn’t be on flight to Australia and it should be Shami instead is that he isn’t a good fielder at all both ground fielding and catching
And we fans aren’t ready to see him drop crucial catches in the WC— Abhishek (@Abhi_Kohli123) October 9, 2022
Yaar… Siraj ko koi fielding sikhao… ridiculous
— Black (@si9oh) October 9, 2022
Siraj katai ghatiya fielder hai yaar!!
— Debasish singh (@Debasis00128879) October 9, 2022