Pro Kabaddi League: 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा प्रो कबड्डी लीग, अब दर्शकों को मिलेगी आने की अनुमति
Pro Kabaddi League: 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा प्रो कबड्डी लीग, अब दर्शकों को मिलेगी आने की अनुमति
7 अक्टूबर से दर्शकों के लिए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन की शुरुआत हो रही है जहां एक बार फिर से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कबड्डी के खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. सबसे खुशी की बात तो यह है कि इस बार मैच देखने के लिए दर्शकों को भी आने की अनुमति दी जाएगी. दरअसल कोरोनावायरस को देखते हुए पिछली बार दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं मिली थी लेकिन इस बार वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्टेडियम में पहुंचकर सपोर्ट कर सकते हैं. जहां इस बार के प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के लिए लोग काफी उत्साहित हैं.
यहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले
9 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) चरण के मैच बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. दरअसल यह लीग दिसंबर महीने तक चलेगा. देखा जाए तो कोरोनावायरस महामारी के कारण दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी काफी मायूस होना पड़ा था क्योंकि जब दर्शक उन्हें सपोर्ट करने के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद होते हैं तो खिलाड़ियों को खेलने में काफी मदद मिलती है. हालांकि इस बार कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने की वजह से दर्शकों को आने की अनुमति मिली है जिससे खिलाड़ी भी बहुत खुश है.
दर्शक भी उठा सकते हैं लुफ्त
एक खिलाड़ी के लिए इससे खुशी की बात यह नहीं हो सकती है कि जब वह खेले तो उस वक्त उसे सपोर्ट करने के लिए दर्शक वहां पर मौजूद रहे और इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. दरअसल कोरोनावायरस के कारण प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आखिरी सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी पर अब कोरोनावायरस पर कंट्रोल के बाद ही इस बार प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन में दर्शक स्टेडियम में जाकर अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती
इन खिलाड़ियों पर लगी थी बोली
पिछले वर्ष के मुकाबले में दबंग दिल्ली चैंपियन रही थी जिसने पटना पायरेट को हराया था. आपको बता दें कि पिछले साल प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में इस महीने की शुरुआत में 2 दिन ऑप्शन का आयोजन किया गया था जहां नीलामी में पवन कुमार सेहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए जिन्हें तमिल थलाइवाज ने दो करोड़ 26 लाख, उसके बाद प्रदीप नरवाल 1 करोड़ 50 लाख, विकास कंडोला 1 करोड़ 70 लाख में बिके थे जहां इस बार यह सभी खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में नई-नई टीमों की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या Asia Cup और T-20 World Cup नहीं, बल्कि अपनी शादी का इंतजार कर रहे हैं केएल राहुल?