PV Sindhu चोट की वजह से हुई बाहर, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा

PV Sindhu

PV Sindhu चोट की वजह से हुई बाहर, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा

भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. वहीं अब उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है जहां बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप मे अपने चोट की वजह से पीवी सिंधु बाहर हो चुकी है. वह टखने की चोट की वजह से जूझ रही है जिस वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो पाएंगी. आपको बता दें कि बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का इंतजार हर किसी को बड़े ही बेसब्री से होता है लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) इस टाइटल को डिफेंड करने नहीं उतरेगी जहां उनके फैंस इस खबर से बेहद ही मायूस है.

चोट के बावजूद जीता गोल्ड

pv gold

भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने हमेशा से ही अपने खेल की वजह से चर्चा बटोरी और कई जगहों पर देश का मान बढ़ाया. साल 2019 में उन्होंने नोजोमी ओकुहारा को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किया था जहां इस साल पीवी सिंधु (PV Sindhu) चोट की वजह से यह खिताब जीतने नहीं उतर पाएंगी. दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु चोट का शिकार हो गई थी जहां फाइनल मुकाबले में उन्होंने किसी को भी इस बात का अंदाजा तक नहीं लगने दिया कि वह चोट से जूझ रही है और गोल्ड मेडल जीत कर दिखाया.

PV Sindhu के परिवार वाले हैं मायूस

pv 1

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होने पर पीवी सिंधु (PV Sindhu) के फैंस ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी काफी निराश हैं. उनके पिता ने बताया कि सिंगापुर ओपन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद शानदार फॉर्म में होने के बावजूद बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होना पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए बेहद ही निराशाजनक है लेकिन एक बात यह भी सत्य है कि हालात हमेशा हमारे नियंत्रण में नहीं होते हैं इसलिए हमें परिस्थिति के अनुसार अपने आपको तैयार करना होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया शानदार प्रदर्शन

pv sindhu 2

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स बेहद ही शानदार रहा जहां उन्होंने पहली बार बैडमिंटन के सिंगल में गोल्ड मेडल जीता है जहां इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश को उन पर गौरव है. कहीं ना कहीं देखा जाए तो कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होना पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए भी बेहद दुख की बात जहां अभी वह डॉक्टर की सलाह आराम कर रहीं है.

यह भी पढ़ें- PV Sindhu ने चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता सिंगापुर ओपन खिताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *