KL Rahul के फॉर्म पर उठा सवाल तो कहा- आपसे ज्यादा हम…

KL Rahul

KL Rahul के फॉर्म पर उठा सवाल तो कहा- आपसे ज्यादा हम...

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी स्ट्राइक रेट हर किसी के लिए एक मुसीबत बन चुकी है क्योंकि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बीते कई मुकाबले में बेहद ही धीमी गति से रन बनाते नजर आए हैं तो वहीं कुछ मुकाबले में तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अगर एशिया कप की बात करें तो उनका ओवरआल स्ट्राइक रेट 122.22 रहा था. ऐसे में उनके ऊपर स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया जा रहा है जिसके जवाब में केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है.

KL Rahul ने कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी धीमी स्ट्राइक रेट पर जवाब देते हुए उन्होंने टीम मैनेजमेंट द्वारा खिलाड़ियों को सौंपी गई भूमिकाओं का हवाला देना शुरू कर दिया है और बताया कि दूसरों की तुलना में खिलाड़ी खुद अपनी आलोचना ज्यादा करते हैं. कोई भी जानबूझकर गलती नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Jadeja चोटिल तो शम्मी बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज होगी ये प्लेइंग इलेवन

IPL के बाद से उठ रहे सवाल

केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट पर यह चर्चा कोई नई नहीं है. आईपीएल के बाद से लगातार उनके स्ट्राइक रेट पर चर्चा हो रही है. उनके टी-20 में कम स्ट्राइक रेट के कारण हमेशा उनकी आलोचना भी की जाती है जहां अब केएल राहुल ने इस बारे में खुलकर जवाब दिया है और उन्होंने यह साफ बताया है कि किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा हम खुद की आलोचना करते हैं और अपने अंदर जितनी भी कमी है उसे दूर करने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में Dinesh Karthik का होना गौतम गंभीर को नहीं आ रहा रास, कह दी बड़ी बात

अहम है ये सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचो की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है जहां केएल राहुल (KL Rahul) का स्ट्राइक रेट एक बार फिर से अहम होने वाला है क्योंकि कुछ ही दिनों में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलनी हैं जिसके लिहाजे से ऑस्ट्रेलिया के साथ यह सीरीज बेहद ही अहम मानी जा रही है जिसमें टीम इंडिया को हर हाल में शानदार प्रदर्शन करना होगा वरना एशिया कप जैसा बुरा हाल हो सकता है.

आपको बता दें कि इस बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह भी है कि टीम इंडिया का कांबिनेशन किसी के पल्ले नहीं समझ आया जहां बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्डकप में Team India होगा पाकिस्तान के टारगेट पर