राहुल द्रविड़ ने पिछले 12 महीने में 9 ओपनिंग जोड़ियों पर किया एक्सपेरिमेंट, पता नहीं क्या करना चाहते हैं?
राहुल द्रविड़ ने पिछले 12 महीने में 9 ओपनिंग जोड़ियों पर किया एक्सपेरिमेंट, पता नहीं क्या करना चाहते हैं?
जबसे भारतीय टीम के नए कोच पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ बने हैं तबसे कई अलग-अलग तरह के एक्स्प्रिमेंट से टीम मो गुजरना पड़ रहा है. तीनों फॉर्मेट के हर सीरिज में कप्तान बदले जा रहे हैं इसके अलावा पिछले 1 साल में भारत ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 9 जोड़ियों पर ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए एक्सपेरिमेंट किया है. बस कुछ हीं महीने बचे हैं टी20 वर्ल्ड कप में, ऐसे में इतने सारे एक्सपेरिमेंट कर के क्या साबित करना चाहते हैं कोंच द्रविड़.
राहुल द्रविड़ के इस फैसले से सभी हैरान
ऐसा ही एक्सपेरिमेंट कल के टी20 मैच में देखने को मिला. जहां सबको उम्मीद थी की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करने के लिए अपने साथ ईशान किशन या फिर ऋषभ पंत को मौका देंगे. लेकिन सूर्यकुमार को रोहित का पार्टनर देख सभी हैरान रह गए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव नें रोहित के साथ ओपनिंग कर फ्लॉप साबित हुए. ये फैसला चौकाने वाला था जब ईशान किशन को प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की टीम के लिए बोझ बना ये फ्लॉप प्लेयर, अगले मैच में कप्तान दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता!
पहले ऋषभ पंत अब सूर्यकुमार यादव
इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुरूआती बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. वहीं सूर्यकुमार यादव नें इस सीरीज के दौरान मिडिल ऑर्डर में अपनी बना ली थी और एक महत्वपूर्ण शतक भी लगाया था. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ कल टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया और ओपनिंग सूर्यकुमार से कराइ गई और नंबर 4 पर ऋषभ पंत उतरे.
राहुल की वापसी बढ़ा सकती हैं यादव की मुश्किलें
भारत के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जैसे ही वो टीम में वापसी करेंगे तब सूर्यकुमार यादव को वापस मिडिल ओर्डर में जाना होगा. कल सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 रन की साझेदारी की थी.
भारत की इन 9 ओपनिंग जोड़ीयों पर पिछले 12 महीने T20I मुकाबलों में हुए है एक्सपेरिमेंट
यह भी पढ़ें- कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज के पहली जीत पर नहीं दिखे खुश, दिया ये बड़ा बयान