OMG Ravindra Jadeja की CSK छोड़ने की खबरें थी झूठी, ये है पूरा मामला

Ravindra Jadeja

OMG Ravindra Jadeja की CSK छोड़ने की खबरें थी झूठी, ये है पूरा मामला

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग के बीच लगातार मतभेद की खबर सामने आ रही थी जहां यह बात भी कहा जा रहा था कि आने वाले सीजन में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं लेकिन अब इन सारी बातों पर विराम लग गया है और यह पूरी तरह से तय हो चुका है कि अगले सीजन में भी रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलेंगे जिसके लिए जल्द ही नीलामी शुरू हो सकती हैं.

जडेजा और सीएसके के बीच सब ठीक

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग के मतभेद की खबरों के बीच कुछ और टीमों ने भी जडेजा को ट्रेंड के लिए रिक्वेस्ट की थी जिनमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है लेकिन सीएसके मैनेजमेंट का कहना है कि जडेजा को टीम में न रखने का उनका कोई प्लान नहीं है. यकीनन वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि अब सब कुछ ठीक है जहां एक बार फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग की जर्सी में आईपीएल में तहलका मचाते हुए नजर आएंगे.

आपको बता दें कि पिछले सीजन उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन बाद में वह इस जिम्मेदारी के कारण काफी दबाव में थे जिस वजह से वापस महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग का कप्तान बनाया गया.

यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

आईपीएल के बजट में हुआ इजाफा

इस बार आईपीएल 2023 एक अलग रूप में नजर आएगा जहां इस बार खिलाड़ियों की नीलामी के लिए हर टीम के पास 95 करोड़ रुपए का बजट होगा जो कि पिछले साल से पांच करोड़ रुपए ज्यादा है. इसका साफ मतलब है कि हर टीम के पास शुरुआत करने के लिए कम से कम 5 करोड़ का रिजर्व अमाउंट होगा. टीमों के बजट में बदलाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि टीम अपने खिलाड़ियों को रिलीज करती है या ट्रेंड.

यही वजह है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बीते कई समय से चर्चा में छाए हुए हैं क्योंकि कई लोगों का मानना था कि आईपीएल 2023 में वह किसी और फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन अब इन सारी बातों पर विराम लग चुका है.

यह भी पढ़ें- 49 की उम्र में भी Sachin Tendulkar का बल्ला उगल रहा आग, गेंदबाजों को जमकर कूटा

ये था पूरा मामला

आईपीएल 2022 के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग के बीच मतभेद की खबरें जब सामने आई तो इस बात की अटकलें तेज हो गई कि अगले सीजन में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को या तो रिलीज कर दिया जाएगा या उन्हें किसी दूसरी टीम के साथ ट्रेंड किया जाएगा. हाल ही में यह भी बातें सामने आई थी कि सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच जडेजा और शुभ्मन गिल को लेकर ट्रेंड किया जा रहा है.

हालांकि दोनों फ्रेंचाइजी ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया. वहीं आईपीएल 2023 बेहद ही खास और रोचक होने वाला है जो जल्द ही अपने पुराने रूप में लौटने जा रही है. यानी कि आईपीएल को 10 टीमों के साथ होमअवे फॉर्मेट में कराने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- आज ही के दिन Team India ने जीता था 2007 मे वर्ल्ड कप, धोनी ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल