Ravindra Jadeja हुए भारतीय टीम से बाहर, टी20 में भी नहीं मिलेगी जगह
Ravindra Jadeja हुए भारतीय टीम से बाहर, टी20 में भी नहीं मिलेगी जगह
इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को एक जोरदार झटका लगा है जहां टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. दरअसल रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दाएं घुटने में चोट लगी है जिसका अभी- अभी ही उन्होंने ऑपरेशन करवाया है. ऐसे में वर्ल्ड कप तक जडेजा का रिकवर होना काफी मुश्किल लग रहा है जिस वजह से यह माना जा रहा है कि इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
Team India को लगा जोरदार झटका
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है जहां रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा, अभी यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है क्योंकि टीम इंडिया के लिए जडेजा का बाहर होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. भले ही एशिया कप से टीम इंडिया बाहर हो गई हो लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मौजूदगी टीम में कितनी महत्वपूर्ण है यह आज जगजाहिर है जहां बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ- साथ वह एक अच्छे फील्डर भी माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- 11 साल में Team India का सबसे खराब दौर, वर्ल्ड कप जितना भी मुश्किल
Ravindra Jadeja ने दी जानकारी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में अपनी इंजरी को लेकर इंस्टाग्राम के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपनी सर्जरी सफल होने की बात बताई और कहा कि बहुत से लोगों ने सपोर्ट किया जिसके लिए धन्यवाद देता हूं. इसमें बीसीसीआई, मेरे टीममेट, सपोर्ट स्टाफ, डॉक्टर, फिजियो और फैंस शामिल है.
यह भी पढ़ें- कब खत्म होगी Team India को धोनी-युवराज जैसे खिलाड़ियों की तलाश?
विकल्प के तौर पर होंगे ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट का मामला है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो फिर जडेजा को ठीक होने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है. इससे पहले भी जडेजा आईपीएल 2022 के कई मुकाबले चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.
वैसे टी- 20 वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसा खिलाड़ी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है लेकिन खुशी की बात यह है कि जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर या शाहबाज अहमद टीम के लिए एक विकल्प के तौर पर माने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Harmanpreet Kaur ने दिया बयान, जबरदस्ती खेलने के कारण हारी टीम