Asia Cup से बाहर हुए रविंद्र जडेजा, टीम इंडिया को लगा बडा़ झटका

Asia Cup

Asia Cup से बाहर हुए रविंद्र जडेजा, टीम इंडिया को लगा बडा़ झटका

एशिया कप (Asia Cup) के बीच टीम इंडिया को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस वक्त चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. दरअसल रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ जो आक्रामक अंदाज दिखाते हुए ऐन मौके पर जो प्रदर्शन दिखाया वह कोई नहीं भूल सकता है. ऐसे में उनके बाहर जाने से टीम इंडिया को एक बड़ा नुकसान हो सकता है जिन्होंने हांगकांग के खिलाफ ही काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था जहां एशिया कप (Asia Cup) के लिए इस वक्त टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को जगह दी गई है.

बीसीसीआई ने दी जानकारी

jadeja

एशिया कप (Asia Cup) के बीच रविंद्र जडेजा की चोट लगने की खबर को लेकर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप (Asia Cup) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि रविंद्र जडेजा की जगह मुकाबले में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. रविंद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जहां इस वक्त वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है.

करना होगा शानदार प्रदर्शन

axar patel

दरअसल एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्य टीम में पहले से ही अक्षर पटेल का नाम था जहां स्टैंड बाय के रूप में नामित किया गया था जहां अब जडेजा के चोट लगने के बाद वह जल्द ही दुबई में स्क्वाड से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल से अब लोग काफी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. देखा जाए तो इस वक्त टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है और खिताब जीतने पर टीम की नजर है.

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने बताया फ्री में मिल सकता T20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, वीडियो में दी जानकारी

सुपर 4 में पहुंची ये टीमें

super 4

आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है जहां आज हांगकांग या पाकिस्तान कोई एक इसमें अपनी जगह बनाएगी. भारत के खिलाफ खेलते हुए एशिया कप (Asia Cup) में हांगकांग ने जिस तरह से खराब प्रदर्शन दिखाया ऐसे में उनके रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है जिसे देखकर यह स्पष्ट तौर पर कहा जा रहा है कि 4 सितंबर को भारत- पाकिस्तान के बीच सीधा मुकाबला पूरी तरह पक्का है. ऐसे में रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलेगी.

यह भी पढ़ें- Asia Cup: अगर आज हांगकांग हारी तो फिर होगा भारत- पाकिस्तान मुकाबला तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *